हमीरपुर, 14 फरवरी 2023 : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा बाबा व संतों को आतंकवादी व कसाई बताने पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्यालय स्थित डाक बंगले में वार्ता के दौरान पलटवार करते हुए कहा कि भड़काऊ भाषण देने से बाज आए ऐसे लोग, साधू संत कभी आतंकवादी नही हो सकते हैं और जो आतंकवादी होते हैं वह कभी साधू संत नही हो सकते हैं।
अपने पैत्रक गांव पत्योरा में आयोजित चौपाल के बाद मंगलवार की देरशाम डाक बंगले पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बिना नाम लिए साधू संतों को आतंकवादी बोलने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जबरदस्त पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि जिन्होंने हिंदू परंपरा को, भारतीय संस्कृति को, भारतीय संत परंपरा को नही समझा और इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं मुझे लग रहा है ऐसे लोगों को बयानबाजी से बाज आना चाहिए। हमारे हिंदू परंपरा में संत आतंकवादी नही होते। उसी संत परंपरा में आचार्य शंकराचार्य हुए हैं। जिन्होंने चारो मठों की स्थापना की, तप किया और 32 साल की आयु में पूरे विश्व में एक संत परंपरा क्या होती वह कायम करके गए हैं।
मै संत होने के नाते जरूर कह सकती हूं कि इस तरह के बयान भड़काऊ बयान हैं, समाज को तोड़ने वाले बयान हैं। ऐसे बयान देने को संतों के विषय पर किसी को कोई इजाजत नही है। संत कभी आतंकवादी नही होता और जो आतंकवादी होगा वह संत नही होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा और उन्नति के शिखर पर चल रहा है। इस मौके पर नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन कुलदीप निषाद, कुरारा ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, मौदहा ब्लाक प्रमुख लालाराम निषाद, राजेंद्र निषाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Kommentare