लखनऊ, 30 मार्च 2022 : प्रगतिशील समजावादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सीएम योगी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. यहां दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात चली. इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, शिवपाल सिंह यादव के खेमे ने इसे महज शिष्टाचार भेंट बताया है. शिवपाल यादव ने बुधवार को ही विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. वे यूपी के जसवंतनगर सीट से विधायक हैं.
सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य को एडजस्ट करना चाहते हैं. इसी सिलसिले में शिवपाल सीएम योगी से मिलने पहुंचे. वहीं, मुलाकात के तुरंत बाद ही सीएम योगी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री जीपीएस राठौर को चर्चा के लिए 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास बुलाया. मुख्यमंत्री के साथ दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी मुलाकात कर रहे हैं.
कल अखिलेश की बैठक में शामिल नहीं हुए थे अखिलेश
मंगलवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई थी. जिसमें शिवपाल यादव नहीं शामिल हुए. जब लखनऊ में बैठक चल रही थी, तब शिवपाल यादव इटावा में भागवत कथा सुन रहे थे. दरअसल, शिवपाल सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज चल रहे हैं. सपा उन्हें सहयोगी दल बताती है जबकि उनका मानना है कि वह सपा के टिकट पर जीते हैं. ऐसे में उन्हें सपा विधायकों की बैठक में बुलाया जाना चाहिए था.
Comments