google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सिब्बल ने सपा से राज्यसभा के लिए किया नामांकन, बोले- मैं कांग्रेस का नेता था अब नहीं


लखनऊ, 25 मई 2022 : उत्तर प्रदेश से राज्यसभाके 11 सदस्यों काकार्यकाल चार जुलाईको समाप्त होरहा है। इन 11 सीट के लिएदस जून कोहोने वाले चुनावके लिए आजराज्यसभा के लिएसपा उम्मीदवार केतौर पर आजकांग्रेस नेता रहेकपिल सिब्बल भीराज्यसभा के लिएनामांकन किया। इस दौरानउनके साथ सपाप्रमुख अखिलेश यादव औरराम गोपाल यादवमौजूद रहे।

विधानभवन के सेंट्रलहाल में कपिलसिब्बल ने उत्तरप्रदेश से राज्यसभाके लिए नामांकनकिया। नामांकन केबाद उन्होंने कहाकि मैं कांग्रेसका नेता था, लेकिन अब नहींहूं। उन्होंने कहाकि मैंने सपाके समर्थन सेनिर्दलीय प्रत्याशी के रूपमें नामांकन कियाहै। इस दौरानसपा अध्यक्ष अखिलेशयादव और राष्ट्रीयमहासचिव प्रो रामगोपालयादव भी उपस्थितथे। अखिलेश नेसिर्फ इतना कहाकि हमारे तीनोंप्रत्याशी बारी-बारीसे आकर नामांकनकरेंगे।

नामांकन करने सेपहले कपिल सिब्‍बल सपामुखिया से मुलाकातकरने के लिएसमाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे।इसके बाद कपिलसिब्बल ने नामांकनदाखिल किया। बतादें कि आजसपा के तीनउम्मीदवारों को राज्यसभाके लिए नामांकनदाखिल करना था।जिसमें से एकनाम कांग्रेस नेतारहे कपिल सिब्‍बल काभी था। डिम्पलयादव और जावेदअली खान भीआज राज्यसभा केलिए नामांकन करसकते हैं।

बता देंकि समाजवादी पार्टीमे अब तक 5 नामो पर गंभीरचर्चा हो रहीथी। जिसमें कपिलसिब्बल, जयंत चौधरी, डिंपल यादव, पूर्वकेंद्रीय मंत्री सलीम इकबालशेरवानी व जावेदअली खान केनामो पर पार्टीविचार कर रहीथी। इसके लिएमंगलवार को पांचनामांकन पत्र भीखरीदे गए थे।पार्टी डिंपल यादव कोआजमगढ़ से उपचुनाव भी लड़ानेकी तैयारी मेंथी। अब उनकेस्थान पर किसीऔर मजबूत यादवनेता को उतारसकती है। होसकता है वोनेता यादव परिवारसे भी हो।

निर्वाचन आयोग केनिर्देश पर उत्तरप्रदेश सहित अन्यराज्यों में भीदस जून कोहोने वाले चुनावके लिए 31 मईतक नामांकन होगा।इसके बाद एकजून को नामांकनपत्रों की जांचहोगी। इसके बादपात्र प्रत्याशियों कोउच्च सदन मेंभेजने के लिएदस जून सेसुबह नौ बजेसे शाम चारबजे तक मतदानहोगा। दस जूनकी शाम कोही पांच बजेतक परिणाम आजाएगा।

राज्यसभा की 11 मेंसे सात परतो भाजपा कीजीत तय है।भाजपा आठवीं सीटके लिए भीप्रयास करेगा। इसके साथही संख्या बलके हिसाब सेसमाजवादी पार्टी को भीतीन सीट आरामसे मिलेगी। सपाने राज्यसभा केल‍िए जोपांच नाम सोचेहैं उनमें रालोदप्रमुख जयंत चौधरीका नाम भीशामिल है। राज्यसभा में 100 सीटके कोटे मेंउत्तर प्रदेश सेकुल 31 सदस्य चुने जातेहैं। उत्तर प्रदेशके जिन 11 सदस्योंका कार्यकाल चारजुलाई 2022 को खत्महो रहा है, उनमें भाजपा केपांच, समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दोव कांग्रेस केएक सदस्य शामिलहैं।

विधानसभा में 403 विधायकोंमें भाजपा गठबंधनके पास 273 विधायकहैं। मुख्य विपक्षीदल सपा गठबंधनके विधायकों कीकुल संख्या 125 है।राज्यसभा की प्रत्येकसीट के लिएकम से कम 37 विधायकों के वोटजरूरी हैं। इसहिसाब से भाजपागठबंधन सात सीटोंपर आसानी सेजीत जाएगा। इसकेबाद भी भारतीयजनता पार्टी गठबंधनके 14 वोट बचजाएंगे। 11 में सेतीन सीटों परसपा गठबंधन कीजीत पक्की है।उसके पास भी 14 वोट बच जाएंगे।ऐसे में असलमुकाबला 11वीं सीटके लिए होनाहै, जिसके लिएइन दोनों हीदलों को जीतदर्ज करने केलिए बाकी दलोंका समर्थन लेनाहोगा। उच्च सदनमें इस बारउत्तर प्रदेश सेबहुजन समाज पार्टीके साथ हीकांग्रेस का खातानहीं खुलेगा। विधानसभाचुनाव 2022 में कांग्रेसको 403 में सेदो तथा बहुजनसमाज पार्टी कोसिर्फ एक परही जीत मिलीहै।

1 view0 comments

Comments


bottom of page