रामपुर, 11 फरवरी 2022 : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा की सरकार में गुंडे खुलेआम घूमते थे, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती थी। मुख्यमंत्री भी आजम खां को हेलीकाप्टर से छोड़ने रामपुर आते थे, लेकिन गरीबों की नहीं सुनते थे। उनकी जमीनों पर कब्जे होते थे। योगी सरकार ने 40 लाख गरीबों के पक्के मकान बनवाए हैं। बिना भेदभाव के विकास कराया है।
प्रदेश में इस बार भी कमल ही खिलेगा। मिलक के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई जनसभा में उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में मैंने एक दलित महिला से पूछा कि मां किसे वोट दोगी, इस पर वह बोलीं, मैं अपने बेटे को वोट दूंगी। बेटा चुनाव लड़ रहा है, क्या नहीं देता। जिस पक्के मकान में बैठे हैं, वह पक्का मकान मेरे बेटे ने बनाया है। गैस का कनेक्शन आयुष्मान कार्ड मेरे बेटे ने दिया है, बिजली का कनेक्शन भी मेरे बेटे ने दिया है। कौन है तुम्हारा बेटा, यह पूछने पर बोलीं, मोदी योगी मेरे बेटे हैं।
Comments