लखनऊ, 13 जनवरी 2022 : उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए दस फरवरी से होने वाले चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन करने वाली समाजवादी पार्टी ने पहले चरण की सीटों के लिए गुरुवार को पांच प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है। पहले चरण के लिए नामांकन शुक्रवार से प्रारंभ होकर 21 जनवरी तक चलेगा। इससे पहले कांग्रेस ने गुरुवार को 125 प्रत्याशियों सूची जारी की।
समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर की तीन सीट के साथ गाजियाबाद तथा मेरठ की एक-एक सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है। मेरठ के किठौर से पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, मुजफ्फरनगर के चरथावल से पंकज मलिक को टिकट तथा मुजफ्फरनगर के मीरापुर से चंदन गुर्जर को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद से अमर पाल शर्मा और मुजफ्फनगर की खतौली विधानसभा से रूपेश सैनी अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
इन पांचों प्रत्याशियों के विधानसभा क्षेत्र में कल से नामांकन होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि दस फरवरी को मतदान होगा। मतगणना दस मार्च को होगी।
Comentarios