लखनऊ, 5 मार्च 2022 : समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतगणना कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय व केके श्रीवास्तव ने ज्ञापन देकर कहा कि मतगणना स्थल पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जाए। राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि रायबरेली की ऊंचाहार विधान सभा सपा के प्रत्याशी मनोज कुमार पाण्डेय हैं, उनका मुकाबला भाजपा के अमर पाल मौर्य से है। यहां भी दोनों पार्टियों के बीच रोचक मुकाबला की उम्मीद नजर आ रही है।
वे सार्वजनिक रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में कह रहे हैं कि मत भले ही किसी विरोधी को अधिक प्राप्त हो जाए परंतु विजयी होने का प्रमाण पत्र उन्हें ही मिलेगा। इसका एक आडियो भी वायरल हो रहा है, यह चिंताजनक व गंभीर मामला है। निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न होने पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि प्रदेश के समस्त विधानसभा में मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से कराई जाए। मतगणना हाल के अंदर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए। बता दें कि अभी तक हुए छह चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने लगातार शिकायतें दर्ज कराई हैं।
Comments