बदायूं, 24 मार्च 2023 : अंबियापुर निवासी शेर सिंह बिसौली-बिल्सी मार्ग स्थित दिधौनी भट्टे पर काम करता है। उसकी 6 वर्षीय पुत्री अनामिका अपनी मां गीता के साथ अपने पिता को खाना देने भट्टे पर गई थी। जब वह खाना देकर अपनी मां के साथ घर वापस आ रही थी तभी बिल्सी की ओर से जा रहै केंटर ने बच्ची को रौंद दिया।
देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गयी और गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस ने भीड़ को समझाकर जाम खुलवाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बच्ची को बिल्सी सीएचसी लाया गया जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
Comments