google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

त्यौहारों पर पूरी बिजली देने के लिए सीएम योगी का आदेश


लखनऊ, 1 मई 2022 : देश के साथही उत्तर प्रदेशमें बिजली संकटके बीच मेंभी मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने त्यौहारपर प्रदेश मेंबिजली आपूर्ति कोसुचारू रखने कानिर्देश दिया है।सीएम योगी आदित्यनाथने रविवार कोटीम-09 के साथसमीक्षा बैठक मेंअधिकारियों को प्रदेशमें बिजली कीमांग तथा आपूर्तिमें भी समन्वयबनाने को कहाहै।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा किअक्षय तृतीया, परशुरामजयंती और ईदके अवसर परप्रदेश में बिजलीआपूर्ति सुचारू रखें। कहींपर भी अनावश्यककटौती न हो।इसके साथ हीउनका निर्देश हैकि सभी धर्मिकस्थलों के आसपासस्वच्छता, पेयजल आदि केप्रबंध किए जाएं।लोगों की सुविधाओंका ध्यान रखें।मुख्यमंत्री ने कहाकि बीते दिनोंकी दिल्ली यात्राके दौरान मेरीगृह मंत्री अमितशाह के साथही ऊर्जा मंत्रीऔर रेल मंत्रीके साथ बिजलीआपूर्ति के सम्बंधमें सकारात्मक बातचीतहुई। तीनों माननीयमंत्रीगणों ने पूर्णसहयोग का आश्वासनदिया है। कोयलेकी ढुलाई केलिए रेलवे हमेंअतिरिक्त रैक देनेजा जा रहाहै तो भारतसरकार से अतिरिक्तबिजली भी प्राप्तहोगी। इस दौरानभी रोस्टर केअनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्तिके लिए समुचितप्रबंध किए जाएं।फिलहाल स्थिति सामान्य हैऔर रोस्टर केअनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चितकराएं।

किसी कोभी ना मिलेगलत बिल : मुख्यमंत्रीने कहा किप्रत्येक दशा मेंयह सुनिश्चित कियाजाए कि एकभी उपभोक्ता कोगलत बिजली बिलन मिले औरसभी को समयसे बिल मिलजाए। इस दौरानभी ओवरबिलिंग अथवाविलंब से बिलदिया जाना उपभोक्ताको परेशान तोकरता ही है, व्यवस्था के प्रतिनिराश भी करतीहै और वहबिल जमा करनेके प्रति उत्साहितनहीं होता। ऐसेमें समय सेबिल और सहीबिल दिया जानासुनिश्चित करें। इसके लिएठोस कार्ययोजना बनानेकी जरूरत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा किबिजली आपूर्ति होतीरहे इसके लिएबिल का भुगतानजरूरी है। बिजलीका उपभोग करनेवाले हर उपभोक्ताकी यह जिम्मेदारीहै कि वहसमय से बिजलीबिल का भुगतानकरे। ऊर्जा विभाग/विद्युत निगमों कोबिल के समयबद्धसंकलन के लिएठोस प्रयास करनाहोगा। बकायेदारों सेलगातार संपर्क करें, संवादकरें। समय सेबिल भेजें, सहीबिल दें। कलेक्शनसिस्टम में सुधारकी जरूरत है।
4 views0 comments

Comments


bottom of page