केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- प्रयागराज में चलेगी हवा में उड़ने वाली बस
- chandrapratapsingh
- Feb 15, 2022
- 1 min read

प्रयागराज, 15 फरवरी 2022 : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां कहा कि प्रयागराज में अब हवा में उड़ने वाली बस चलाई जाएगी। इसका डीपीआर तैयार हो रहा है। गडकरी ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी उन्होंने इसकी जानकारी दे दी है। प्रयागराज पश्चिम विधानसभा के झलवा चौराहे के पास आयोजित जनसभा में गडकरी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह दिल्ली से प्रयागराज के लिए सी प्लेन में बैठे हैं और यहां त्रिवेणी संगम पर उतरे। गडकरी बोले कि इच्छा भी उनकी पूरी होने जा रही है।
बोले गडकरी, प्रयागराज में रिंग रोड, सिक्स लेन पुल का काम 2024 तक पूरा होगा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 94 दिन कचरी, प्रयागराज में बनाई जाने वाली रिंग रोड एवं फाफामऊ में गंगापुर बनाए जा रहे सिक्स लेन फुल का काम 2024 तक पूरा होने की बात कही।
110 रुपये लीटर पेट्रोल से चलने वाली गाडि़यां इथेनाल के प्रयोग से 68 रुपये में चलेंगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल भी अब पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गन्ना बहुतायत मात्रा में होता है। इसकी मदद से इथेनाल बनेगा जो गाड़ियों में डाला जाएगा। अभी जो गाड़ियां 110 रुपये लीटर पेट्रोल से चल रही है, उसमें इथेनाल का प्रयोग होने से यह खर्च 68 रुपये पर आ जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ऐसा मंत्री हूं जो बोलता हूं वह करके दिखाता हूं।
Yorumlar