google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी विधानसभा रचेगी इतिहास, पहली बार महिला विधायकों के लिए विशेष सत्र

chandrapratapsingh

लखनऊ, 18 सितंबर 2022 : उत्तर प्रदेश विधानमंडल कामानसून सत्र इसबार महिला सदस्योंके लिए यादगारहोने जा रहाहै। विधान सभासत्र में इसबार एक दिनसिर्फ महिलाओं केनाम होगा। 22 सितंबरको महिला विधायकोंके लिए विशेषसत्र होगा। यानीविधानसभा सत्र मेंइस दिन सिर्फमहिला सदस्यों कोबोलने में प्राथमिकतादी जायेगी।

विधानसभा का मानसूनसत्र सोमवार यानी 19 सितंबर से शुरूहो रहा है।इससे पहले रविवारको कार्यमंत्रणा कीबैठक में निर्णयलिया गया कि 22 सितंबर को महिलाविधायकों के लिएविशेष सत्र होगा।विधानसभा अध्यक्ष सतीश महानाने बताया किउस दिन सदनमें सभी विधायकोंको उपस्थित रहनेके लिए कहागया है, लेकिनबोलने का अवसरसिर्फ महिला सदस्योंको मिलेगा। विधानसभाअध्यक्ष सतीश महानाने कहा किप्रत्येक महिला सदस्य कोकम से कमतीन मिनट औरअधिकतम आठ मिनटका वक्त दियाजाएगा। महाना ने दावाकिया कि आजादीके बाद सेअब तक पहलीबार उत्तर प्रदेशविधानसभा में ऐसासत्र आयोजित कियाजा रहा है।

महिला सदस्यों केलिए आरक्षित होगादिन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने 19 सितंबर सेशुरू हो रहेविधानसभा के मानसूनसत्र से पूर्वरविवार को भाजपाऔर सहयोगी दलोंके विधानसभा एवंविधान परिषद सदस्योंको संबोधित किया।इस दौरान उन्होंनेकहा कि इसबार के मानसूनसत्र में हमने 22 सितंबर का दिनदोनों सदनों कीमहिला सदस्यों केलिए आरक्षित रखाहै। देश कीकिसी विधानसभा मेंऐसा पहली बारहो रहा है।उस दिन विधानसभाकी 47 और विधानपरिषद की 6 महिलासदस्य ही अपनाविषय रखेंगी। उन्होंनेमहिला सदस्यों सेअनुरोध करते हुएकहा कि वहराज्य सरकार द्वाराप्रदेश की महिलाओंके सुरक्षा, सम्मानऔर स्वावलम्बन केदृष्टिगत चलाए जारहे मिशन शक्तिकार्यक्रम के विषयमें जरूर बोलें।सीएम योगी नेसंसदीय कार्य मंत्री सुरेशखन्ना से अनुरोधकरते हुए कहाकि इस दिनको विशेष बनानेके लिए महिलासदस्य को दोनोंसदनों में पीठासीनअधिकारी बनाएं।

ज्यादा से ज्यादासमय तक सदनमें मौजूद रहेंसदस्य

सीएम योगीने कहा किएक जनप्रतिनिधि कोएक जननेता बननेके लिए कुछमौलिक बातों कोध्यान में रखनाचाहिए। जब विधानमंडलकी कार्यवाही चलरही हो तोउस दौरान हमपूरी तन्मयता केसाथ उसमें हिस्सालें। साथ हीअपने आचरण औरसमय का विशेषध्यान रखें। उन्होंनेकहा कि जोसदस्य सदन कीकार्यवाही में शामिलनहीं हो पारहे हैं वोअपने सचेतक कोइसकी जानकारी देदें, जिससे समयपर कार्यवाही प्रारम्भहो सके। भाजपाएवं सहयोगी दलके सभी सदस्यतय समय औरज्यादा से ज्यादासमय तक सदनमें मौजूद रहें।इस दौरान सरकारके सभी कार्योंका समर्थन करेंऔर अपनी मजबूतस्थिति का एहसासकराएं।

बेरोजगार विपक्ष कोकोई मुद्दा नदें सदस्य

सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि हम सत्तापक्ष के सदस्यहैं, उसी अनुरूपव्यवहार करें, जिससे आमजनमें अच्छा संदेशजाए। सभी सदस्यतथ्यों पर आधारितठोस तरीके सेअपनी बात रखें।विधानसभा की पूरीकार्यवाही रिकॉर्ड पर जातीहै। भविष्य मेंजब कोई आपकाभाषण को पढ़ेतो उसे गौरवकी अनुभूति हो।उन्होंने कहा किकहा कि सभीमंत्री सदन मेंअपनी बात पूरीमजबूती के साथरखें। लम्पी वायरसज्वलंत मुद्दा है राजस्थानसमेत कई राज्योंमें स्थितियां खतरनाकहैं। उत्तर प्रदेशमें अच्छा कार्यहुआ है इसकोदेखते हुए पशुधनमंत्री अपनी बातदोनों सदन मेंलिखित में रखें।सीएम योगी नेकहा कि विपक्षके पास कोईमुद्दा नहीं हैइसलिए वह सदनकी कार्यवाही मेंव्यवधान डालने की कोशिशकरेगा। विपक्ष के अंदरएक नकारात्मकता हैये बात प्रदेशकी जनता भीजानती है औरउनसे वैसे हीव्यवहार की अपेक्षाभी करती है।इस बात काविशेष ध्यान रखेंकि हम अपनीतरफ से बेरोजगारविपक्ष को कोईमुद्दा न दें।

मेडिकल कैम्प मेंजरूर कराएं अपनामेडिकल चेकअप

सीएम योगीने कहा कि 25 सितंबर को पंडितदीनदयाल उपाध्याय जी कीजयंती है। इसकोविशेष बनाने केलिए बूथ स्तरपर कार्यक्रमों काआयोजन हो औरदीनदयाल जी केविचारों और कार्योंके बारे मेंलोगों बताएं। गांधीजयंती के अवसरपर गांधी आश्रममें जाकर खादीकी कोई नकोई वस्तु जरूरखरीदें। इससे खादीको लेकर समाजमें एक अच्छासंदेश जाएगा। वोकलफॉर लोकल केकार्यक्रम से जुड़नेकी बात कहतेहुए उन्होंने कहाकि आत्मनिर्भर भारतके लक्ष्य कोप्राप्त करने केलिए इस कार्यक्रमको जमीनी स्तरतक ले जाएं।सीएम योगी नेकहा कि सत्रके पहले दिनसभी सदस्य स्वास्थ्यविभाग द्वारा लगाएगए मेडिकल कैम्पमें अपना मेडिकलचेकअप जरूर कराएं।

1 view0 comments

コメント


bottom of page