google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

UP में हिंदी में होगी मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई, किताबों के ट्रांसलेशन का काम हुआ पूरा


लखनऊ, 16 अक्टूबर 2022 : उत्तर प्रदेश की योगीआदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) भारतीय भाषाओं केप्रोत्साहन के क्रममें अब बड़ाकदम उठा रहीहै।

सरकारी प्रेस नोटसंस्कृत में जारीकरने के साथही अब प्रदेशसरकार हिंदी भाषामें मेडिकल तथाइंजीनियरिंग की पढ़ाईकराएगी। प्रदेश सरकार नेइसकी तैयारी काफीपहले से करली थी। मेडिकलतथा इंजीनियरिंग कीकिताबों का हिंदीमें ट्रासलेशन काकाम पूरा होनेके बाद अबइसको लागू भीकिया जा रहाहै।

मध्य प्रदेशके बाद उत्तरप्रदेश ऐसा राज्यहोगा, जहां परमेडिकल तथा इंजीनियरिंगकी पढ़ाई हिंदीभाषा में होगी।प्रदेश में झांसीके कमिशनर तथामहोबा में जिलाधिकारीअपने फैसले भीसंस्कृत में लिखाचुके हैं। देशमें अभी तकमेडिकल और इंजीनियरिंगकी पढ़ाई अंग्रेजीमें ही होतीरही है। अबइनको पुस्तकें हिंदीमें उपलब्ध होंगी, छात्र या छात्राएंइसे पढऩे केलिए तैयार होंगे।

छात्र-छात्राओं कोबड़ा तोहफा

योगी आदित्यनाथसरकार अंग्रेजी भाषामें कुछ कमजोरमेडिकल तथा इंजीनियरिंगके छात्र-छात्राओंको बड़ा तोहफादेने जा रहीहै। उत्तर प्रदेशके सभी 75 जिलोंमें मेडिकल कालेजसंचालित करने मेंलगी प्रदेश सरकारने आधा सेअधिक लक्ष्य प्राप्तभी कर लियाहै, जबकि एकदर्जन से अधिकमें निर्माण कार्यजारी है। अबसरकार ने मेडिकलतथा इंजीनियरिंग केछात्र व छात्राओंको हिंदी भाषामें पठन-पाठनकी व्यवस्था कीहै।

भारतीय भाषाओं कोबढ़ावा देने कीदिशा में कईबड़े कदम

उत्तर प्रदेश सरकारराष्ट्रीय शिक्षा नीति कोप्रदेश में हरस्तर पर पूरीतरह से लागूकरने के अभियानमें लगी है।इसी क्रम मेंयोगी आदित्यनाथ सरकारभारतीय भाषाओं को बढ़ावादेने की दिशामें कई बड़ेकदम उठा रहीहै। सूबे मेंमेडिकल और इंजीनियरिंगकी पढ़ाई हिंदीभाषा में भीहोगी। सरकार नेकई अच्छे प्रकाशकोंकी पुस्तकों काअनुवाद का कार्यभी पूरा करायाहै।

नई राष्ट्रीयशिक्षा नीति

नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) नेनई राष्ट्रीय शिक्षानीति के तहतभारतीय भाषाओं में मेडिकलऔर इंजीनियरिंग कीपढ़ाई का फैसलाकिया है। इसकेलिए तीन पुस्तकोंका हिंदी मेंअनुवाद कराया गया है, जिसका विमोचन गृहमंत्री अमित शाहने आज भोपालमें किया है।अब बारी उत्तरप्रदेश की है।गौरतलब है किमध्य प्रदेश पहलाराज्य है जहांयह व्यवस्था लागूकी गई है।अब इस लिस्टमें उत्तर प्रदेशभी शामिल होगया है।

8 views1 comment

1 comentário


bottom of page