लखनऊ, 20 अप्रैल 2022 : उत्तर प्रदेश विधानमंडल केबजट सत्र मेंविधान सभा मंडपका नजारा बदलाहोगा। पहली बारऐसा होगा जबविधान सभा मेंन सिर्फ प्रत्येकसदस्य के लिएसीट उपलब्ध होगीबल्कि हर सदस्यके नाम सेसीट आवंटित होगी।इतना ही नहीं, जो मंत्री विधानपरिषद के सदस्यहैं, उनके लिएभी विधान सभामंडप में सीटेंउपलब्ध होंगी।
विधानसभा की कार्यवाहीमें कागज काइस्तेमाल नहीं होगाबल्कि पूरी कार्यवाहीआनलाइन होगी। हर सदस्यअपनी सीट केआगे मेज परलगे टैबलेट कीस्क्रीन पर प्रदर्शितहोने वाले प्रश्नोंऔर एजेंडा आदिके आधार परसदन की कार्यवाहीमें हिस्सा लेसकेगा।
यह संभवहो रहा हैनेशनल ई-विधानपरियोजना के तहतजिसे उत्तर प्रदेशविधान सभा मेंलागू करने कीतैयारी जोरशोर से जारीहै। परियोजना कोलागू कराने मेंखास दिलचस्पी लेरहे विधान सभाअध्यक्ष सतीश महानाने बताया कि 403 सदस्यीय विधान सभा मेंअभी तक सिर्फ 379 सीटें ही थीं।शायद यह मानतेहुए कि सभीसदस्य एक साथसदन में मौजूदनहीं रहेंगे।
चूंकि ई-विधानपरियोजना में हरसदस्य को सीटके सामने स्क्रीनपर प्रदर्शित सूचनाओंके आधार परसंसदीय कार्यवाही में भागलेने के लिएएक विशिष्ट कोडआवंटित किया जाएगा, इसलिए प्रत्येक सदस्यके लिए सीटउपलब्ध कराने की व्यवस्थाकी जा रहीहै। इसलिए 403 सदस्यीयविधान सभा में 25 सीटें बढ़ाई गई हैं।अब सदन मेंसभी 403 सदस्यों के अलावाएक सीट महाधिवक्ताके लिए भीउपलब्ध है।
विधान सभा कीकार्यवाही में वेमंत्री भी भागलेते हैं जोविधान परिषद केसदस्य हैं। इसलिएअभी 10 सीटें और बढ़ाईजाएंगी। महाना ने बतायाकि सदन मेंविधायक वरिष्ठता के अनुसारबैठेंगे। वरिष्ठ विधायक आगेऔर कनिष्ठ पीछेबैठेंगे। वह सभीपार्टियों को पत्रलिखकर उनके सदस्योंकी सूची वरिष्ठताक्रम में मांगनेजा रहे हैंताकि सदन मेंउसके अनुसार उन्हेंसीटें आवंटित कीजा सकें।
महानानेबतायाकिविधायकोंकोविधानसभामेंलागूहोनेजारहीआनलाइनप्रणालीकेबारेमेंप्रशिक्षणदियाजाएगा।प्रदेशमेंई-विधानपरियोजनाकोलागूकरनेकाअनुमानितखर्च 18 करोड़रुपयेहै।इसमेंकेंद्रऔरराज्यकीहिस्सेदारी 60:40 केअनुपातमेंहोगी।
Comments