अमरोहा के गेहूं क्रय केंद्र पर विधायक ने मारा छापा, कई नपे

यूपी के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना इलाके में सरकार की किसान योजना का जमीनी स्तर पर हाल जानने विधायक स्वयं पहुंचे। मंडी धनोरा क्षेत्र के विधायक राजीव तरारा को गेहूं क्रय केंद्र पर कई खामियां मिलीं।जिसके बाद उन्होने मुख्य इंचार्ज ठेकेदार के खिलाफ अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मौके पर विधायक राजीव तरारा के साथ तहसीलदार भी मौजूद थे। अपने विधानसभा क्षेत्र के टोकरा पट्टी गांव में स्थित एफसीआई गेहूं क्रय केंद्र का विधायक ने ओचक निरीक्षण किया। मौके पर गेहूं क्रय केंद्र पर मुख्य इंचार्ज ठेकेदार अनुपस्थित मिला। क्रय केंद्र के मुख्य द्वार पर शासन के सख्त आदेश के बावजूद किसानों को सूचना देने के लिए लगाए जाने वाला सूचना पट भी नहीं थी।

सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले ठेकेदार पर विधायक ने नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
टीम स्टेट टुडे