बारिश बनी बर्बादी का सबब- रो पड़े हापुड़ के किसान

हापुड़ के गढमुक्तेश्वर में तेज हवा के साथ हुई जोरदार बारिश से किसानों को गेंहू को काफी नुकसान हुआ है जिसके बाद किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे है। किसानो के कई बीघा फसल को को काफी नुकसान हुआ है। किसानों के गेंहू बारिश में पूरी तरह भीग गए है। अब किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। किसानों का कहना है कि कोरोना के चलते लाकडाउन है और अब मौसम की मार से वो बर्बादी की कगार पर आ गए हैं.
टीम स्टेट टुडे