google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी के अस्पतालों में बढ़ेगें 52 हजार बेड : सीएम योगी का महाप्लान



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ बैठक की। बैठक में चिकित्सा स्वास्थ की विस्तार से समीक्षा की गई। सीएम ने कोविड हॉस्पिटल में 52 हजार बेड बनाने का निर्देश दिया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग में 17000 और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 35000 बेड बढ़ाए जाएंगे।

सीएम योगी ने कोविड हॉस्पिटल में पूरी तरह से प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है। इस कार्य के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों ने ही बैठक की है। मंत्रियों की तरफ से मातहतों को निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा बताए गए सभी कार्य आज ही पूरे किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्रियो को बेड की संख्या बढ़ाये जाने के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


बैठक में मुख्यमंत्री ने मेडिकल टीम को सुरक्षित रखने, व्यापक स्तर पर टेस्टिंग करने, बाहर से आ रहे लोगो की पूल टेस्टिंग करने और लॉक डाउन का पूरी शक्ति से पालन किए जाने का निर्देश दिया है। कहीं पर भी कालाबाजारी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि स्वास्थ्य कर्मियों पर कहीं भी अटैक होगा तो आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई होगी। प्रदेश सरकार नया अध्यादेश ला रही है , जिसमें कोरोना वारियर्स पर हमला करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही होगी ।

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के कामों की भी सराहना की है। जिन जिलों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं उनसे भी सीएम ने विस्तार से जानकारी ली है।


भरण पोषण के लिये सरकार की तरफ से पात्र लोगो को भत्ता दिया जाएगा। निर्माण इकाइयों में सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।


मुख्यमंत्री ने रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन की भी समीक्षा की है। रेड जोन को ऑरेंज बनाकर जल्द ही ग्रीन में बदला जाए। जिसके लिए नोडल अधिकारियों को पूरी मेहनत कर जमीनी हकीकत का निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।


प्रदेश में चालू 40 चीनी मीलों में काम पूरा हो चुका है। लोहे और बिल्डिंग material के लिए जिलाधिकारी जहाँ जहाँ अनुमति दे सकते है वहाँ दुकाने खोली जाएंगीं ।


हाल फिलहाल प्रदेश मे 11 लाख लोग एक्सप्रेसवे में काम कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा 14156 करोड़ के 238 योजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है। लघु सिंचाई ने भी 112 डैम में कार्य शुरू किया है। आवास विभाग ने भी 97 परियोजनाओं में काम शुरू किया है। 28928 ग्राम पंचायतों में 883496 अकुशल श्रमिक ग्राम पंचायतों में 51926 कार्य में लगे हैं। 25000 नए मजदूरों के जॉब कार्ड बनाए गए हैं। जो मजदूर अलग अलग प्रदेशों से लौटे हैं भी काम दिया जा रहा है।

अब तक 351 बसों से बच्चे प्रयागराज से अलग अलग जनपदों में जा चुके है ।

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब कुल संक्रमित मरीज – 2115 हैं। जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या – 1602 है। 60 ज़िलों अभी भी संक्रमण की चपेट में हैं। 7 ज़िलों में अभी कोई एक्टिव संक्रमित मरीज नही हैं । कुल 477 मरीज ठीक होकर डिचार्ज किए जा चुके हैं जबकि 36 लोगो की मौत हुई है। बीते दिन 4071 सैंपल टेस्ट जबकि 3799 सैंपल कलेक्ट किए गए। 10 लैब में पूल टेस्टिंग के जरिए 332 पूल टेस्ट हुए । प्रदेश में कुल 11487 मरीज करेंटिंन में भर्ती हैं। जल्द ही बच्चो की वैक्सिनेशन सेवा शुरू किया जाएगा ।


टीम स्टेट टुडे

34 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0