google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

उत्तराखंड में गांव की गलियों में टहले सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ, 4 मई 2022 : उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ पांचवर्ष बाद उत्तराखंडमें अपने गांवपंचूर पहुंचे हैं।गांव पहुंच करवह अपनी पुरानीयादों में खोगए घर मेंपरिवार के सदस्योंके साथ मुलाकातके बाद योगीआदित्यनाथ गांव कीउन गलियों मेंजाना नहीं भूलेजहां उन्होंने अपनेबचपन के दिनबिताए थे।

योगी आदित्यनाथपारिवारिक कार्यक्रम में शिरकतकरने के बादग्रामीणों तथा अतिथियोंके साथ बैठे।उन्होंने आसपास के घरोंमें जाकर ग्रामीणोंसे मुलाकात कीऔर उनके हालजाने। इस दौरानयोगी अपने बचपनकी यादों मेंखो गए। इससेपहले योगी नेअपनी मां केपैर छूकर आशीषलिया। मां काममतामयी हाथ सिरपर आया तोयोगी आदित्यनाथ भावुकहो गए।
29 views0 comments

Comments


bottom of page