google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

Vehicle Portal की सुविधा से mobile numbers अपडेट करा सकेंगे वाहन स्वामी



वाहन स्वामियों को ऑनलाइन माध्यम से परिवहन से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध करा रही योगी सरकार


चालान या अन्य किसी प्रकार की कार्यवाही से वाहन स्वामी खुद को रख सकेंगे अपडेट


वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र में अंकित डाटा आधार कार्ड से 85 प्रतिशत होना चाहिए मैच


लखनऊ, 19 जुलाई। वाहन स्वामियों को ऑनलाइन माध्यम से परिवहन की तमाम सेवाएं उपलब्ध कराने को तत्पर योगी सरकार ने अब एक और पहल की है। अब वो वाहन स्वामी, जिनके वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट न हो या गलत पड़ा हो, वे विभाग की वेबसाइट http://www.parivahan.gov.in पर जाकर अपना मोबाइल नंबर सही करा सकते हैं। विभाग की ओर से वाहन स्वामियों को घर बैठे सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। वाहन स्वामी इसका लाभ लेते हुए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं, जिससे कि चालान या अन्य किसी प्रकार की कार्यवाही से खुद को अपडेट रखा जा सके।


वाहन पोर्टल पर मिलेगी सुविधा

उत्तर प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त (आईटी/प्रवर्तन) ए.के. सिंह ने कहा कि प्रवर्तन टीम द्वारा जांच के दौरान यह बात सामने आ रही है कि बहुत से वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर या तो गलत पड़ा है या अपडेट नहीं है। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए वाहन स्वामी वाहन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करें और वाहन संबंधी सेवा चुनें। इसके बाद राज्य चुने और वाहन नंबर दर्ज करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। दी गई सेवाओं में से मोबाइल नंबर अपडेट (आधार आधारित) विकल्प चुने और फिर फॉर्म में पंजीकरण संख्या, पूर्ण चेचिस नंबर, पूर्ण इंजन नंबर, पंजीकरण तिथि और फिटनेस/पंजीकरण की समाप्ति तिथि भरें और शो डिटेल बटन पर क्लिक करें। आधार नंबर, आधार में अंकित नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें, एग्री चेक बॉक्स पर क्लिक करें, इसके बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक कर अपनी डिटेल देखें। मोबाइल अपडेट बटन पर क्लिक करें और पोर्टल द्वारा प्रदर्शित सफल संदेश देखें। आपका मोबाइल नंबर अब वाहन पोर्टल पर अपडेट शो करेगा। अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) ने बताया कि यदि आधार कार्ड 85 प्रतिशत वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र में अंकित डाटा के समान है तो ही मोबाइल नंबर अपडेट होगा। अन्यथा संबंधित कार्यालय में जाकर इसे अपडेट कराना होगा।

37 views0 comments

Comments


bottom of page