google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

Village Bakkas of development block Gosaiganj became special on Gandhi Jayanti गांधी जयंती पर पीएम के संदेश के साथ स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का संकल्प



राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकास खण्ड गोसाईगंज में श्री अजय जैन मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ द्वारा विकास खण्ड परिसर की साफ सफाई के साथ शुरु किया गया और जनसहभागिता कार्यक्रम को भी संबोधित किया गया ।साथ ही साथ ग्राम पंचायत बक्कास के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री जी का लाइव स्वच्छता का संदेश ग्रामवासियों के साथ सुना गया।



कटरा से गांव के अंदर जाने वाली रोड पर सफाई अभियान में भाग लिया गया। मुख्य विकास आधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि जहां लोग ज्यादा कूड़ा फेंकते हैं उसको चिन्हित कर साफ सफाई कराकर उस जगह पर पेड़ लगाएं और स्वच्छता चौराहा के रूप में विकसित करें।



कार्यक्रम में श्री हिमांशु शेखर ठाकुर जिला पंचायत राज आधिकारी लखनऊ, श्री आशुतोष कुमार श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी, श्री कमल किशोर शुक्ला सहायक विकास आधिकारी पंचायत, श्री अभिनव त्रिवेदी जिला समन्वयक स्वछता, श्री राजेश कुमार प्रधान श्री विनोद कुमार गौड सचिव बक्कास के साथ साथ गांव के लोग उपस्थित रहे।

1 Comment


you and I

Like
bottom of page