चंदौली, 3 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके बाद भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जौनपुर के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने चंदौली में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंदौली के नवीन कृषि मंडी स्थल के पास रैली को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर चंदौली, सकलडीहा, सैयदराजा व चकिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशियों के साथ की जनता थी। पीएम मोदी ने कहा कि हम लोग सिर्फ कोरी बात नहीं करते हैं, बल्कि ठोस काम करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरी घोषणाओं के बजाय हमने सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जिनके वो हकदार हैं और जिनको सरकार की योजनाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। हमारी सरकार ही है जो महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गई है। वरना पहले वो भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ चुनावों में याद आते थे।
पीएम मोदी का भारत माता की जय के उद्घोष के साथ संबोधन शुरू-पूर्वांचल के प्रवेश द्वार को नमन। मार्केंडय महादेव की तरह बाबा कीनाराम की पुण्य भूमि, बलिदानियों की धरती का नमन। रऊवा आप सभी के हाथ जोडि़के प्रणाम। भाईयो-बहनों, सात तारीख को आप सभी को पूर्वांचल को अपने इस बेटे के लिए भारी संख्या में बूथ पर पहुंचना है। याद रखिएगा, पहले मतदान, फिर जलपान। साथियों, ये सोचकर घर मत बैठिएगा कि छह चरणों के चुनाव में तो मोदी को सरकार बनाने लायक सीटें मिल ही गई हैं। अब कौन बूथ तक जाएगा। साथियों मत भूलिए. मोदी की जीत को और भव्य बनाने का काम पूरे पूर्वांचल का ही है। आपका हर वोट मेरी ताकत बढ़ाएगा। मेरी सरकार को मजबूत बनाएगा। ताकि हम देश को और मजबूत बना सकें।
Comments