google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

योगी सरकार का पहला बड़ा फैसला- 15 करोड़ जनता को अगले 3 माह तक मुफ्त राशन


लखनऊ, 26 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेशमें भाजपा सरकारके दूसरे कार्यकालमें मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ की अध्यक्षतामें शनिवार कोकैबिनेट बैठक मेंप्रधानमंत्री अन्न योजनाको तीन महीनेतक बढ़ाने कानिर्णय लिया गया।मार्च 2022 के लिएलागू की गईयोजना अब मईतक जारी रहेगी।इसमें 15 करोड़ लोगों कोमुफ्त राशन देनेका प्रावधान है। योगीआदित्यनाथ सरकार का पहलानिर्णय, अगले तीनऔर माह तकखाद्यान्न योजना के तहतप्रदेश के 15 करोड़ लोगोंको खाद्यान्न केसाथ दाल, नमक, चीनी आदि मिलतारहेगा। योजना मार्च 2022 मेंखत्म हो रहीथी। अबकी भाजपाकी जीत मेंमुफ्त राशन कीइस योजना काजबरदस्त इंपैक्ट रहा है।

मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेशनिवार को कैबिनेटमीटिंग के बादमीडिया को इसनिर्णय की जानकारीदी। उन्होंने कहाकि हमने नवगठित सरकार कापहला प्रधानमंत्री अन्नयोजना को तीनमहीने तक बढ़ानेका निर्णय लियाहै। कोरोना कालमें प्रधानमंत्री अन्नयोजना शुरू हुईथी। देश की 80 करोड़ जनता कोइसका लाभ मिलरहा था। पहलेयह योजना मार्च 2022 तक ही थी।इस योजना केतहत खाद्यान्न केसाथ दाल औरनमक, चीनी आदिका पैकेट भीदिया जा रहाथा। अगले तीनमहीनों तक प्रदेशके 15 करोड़ लोगोको यह लाभमिलता रहेगा। हमारीपहली कैबिनेट नेयह निर्णय लियाहै। प्रेस कान्फ्रेंसमें उनके साथडिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएमबृजेश पाठक तथाकैबिनेट मंत्री सुरेश कुमारखन्ना व स्वतंत्रदेव सिंह मौजूदथे। उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने बतायाकि इस योजनापर लगभग 3270 करोड़रुपये खर्च होंगे।

मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ गरीबों को मुफ्तराशन देने कीयोजना को जारीरखने की घोषणाकी है। शनिवारको लोकभवन मेंसंपन्न योगी 2.0 कैबिनेट कीपहली बैठक मेंइस बाबत औपचारिकनिर्णय लिया गया, जिसकी जानकारी खुदमुख्यमंत्री ने दी।उन्होंने कहा किउत्तर प्रदेश मेंनवगठित सरकार का पहलानिर्णय 15 करोड़ गरीबजनता-जनार्दन कोसमर्पित है। कोरोनाकाल में प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी नेहर नागरिक कोसंबल प्रदान करनेके उद्देश्य सेअन्न योजना प्रारम्भकी थी। अप्रैल 2020 से आज मार्च 2022 तक देश की 80 करोड़ जनता कोइसका सीधा लाभमिल रहा है।वहीं राज्य सरकारने केंद्र सरकारके अतिरिक्त मुफ्तराशन वितरण कीयोजना संचालित कीहै।

सीएमयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि मुफ्तटेस्ट, ट्रीटमेंट और टीकाके प्रयास सेकोरोना पर काबूपाया गया तोमहामारी से उपजनेवाली भुखमरी कीसमस्या के निदानमें मुफ्त राशनकी योजना बहुतउपयोगी रही है।अंत्योदय एवं पात्रगृहस्थी कार्ड धारक 15 करोड़प्रदेशवासी डबल इंजनकी सरकार मेंमुफ्त राशन कीडबल डोज प्राप्तकर रहे हैं।इस योजना कीअवधि मार्च 2022 मेंसमाप्त हो रहीथी, जिस परविचार करते हुएनई सरकार कीपहली कैबिनेट बैठकमें इसे अगलेतीन माह तकबढ़ाये जाने काफैसला किया गयाहै। राशन वितरणकी पारदर्शी व्यवस्थापर जोर देतेहुए उन्होंने बतायाकि 80 हजार उचितदर की दुकानोंपर ई- पॉशमशीनें लगी हैं, इससे सही लाभार्थीतक राशन वितरणसंभव हो रहाहै।
8 views0 comments

Comments


bottom of page