statetodaytv

May 25, 20211 min

स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए विधायक धीरेंद्र सिंह ने मांगी 77 औद्योगिक इकाइयों से मदद

"कोरोना महामारी की भयावहता ने, एक स्पष्ट संदेश तो सभी को स्पष्ट तौर से दिया है कि भविष्य के लिए हमें अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को हर वक्त के लिए तैयार रखना पड़ेगा, जिससे भविष्य में किसी भी महामारी आने के समय वर्तमान जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो।"
 

 
– धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर (गौतमबुद्ध नगर)
 

गौतमबुद्धनगर में जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों को एक ईमेल भेजा है। जिसमें उन्होंने जनपद की सभी औद्योगिक इकाइयां, जो पूरी दुनिया में क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं, उनसे अपील की है कि ’’वह अपने कॉरपोरेट सोशल फंड का अधिकांश हिस्सा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए खर्च करें।’’

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ’’सभी जानते हैं कि जेवर में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और यहां स्थापित होने वाले बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट आने से पूर्व ही इस क्षेत्र का हेल्थ सिस्टम इतना मजबूत और सक्षम हो कि हम किसी भी स्थिति का डटकर मुकाबला कर सकें।’’

विधायक ने कहा कि ’इस महामारी ने जिस तरीके से एक चैलेंज पूरी मानव जाति को दिया है, उस चैलेंज को स्वीकार करते हुए, हमें भविष्य की योजनाओं को अभी से अंजाम देना होगा और इतना बड़ा कार्य हम सभी के सहयोग से ही कर सकते हैं।’’

जनपद में स्थापित सैमसंग, एलजी, ओप्पो, विवो, हायर, हौंडा कार कंपनी व यामाहा जैसी लगभग 6 दर्जन कंपनियों को ईमेल के माध्यम से मदद किए जाने का आग्रह किया गया है। कुछ कंपनियों से दूरभाष पर भी वार्ता हुई है, जिन्होंने इस अपील को स्वीकार करते हुए मदद किए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया है।

टीम स्टेट टुडे

विज्ञापन

    50
    3