chandrapratapsingh

Jul 4, 20222 min

वि.सभा में परिवार को याद कर भावुक हुए सीएम शिंदे, कहा- मैं टूट चुका था लेकिन...

महाराष्ट्र, 4 जुलाई 2022 : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत के दौरान बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि एकनाथ शिंदे को कुल 164 मत मिले, जिसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, 'पहले मुझे एमवीए सरकार में सीएम बनाया जाना था, लेकिन बाद में अजीत दादा (अजीत पवार) या किसी ने कहा कि मुझे सीएम नहीं बनाया जाना चाहिए। मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई और मैंने उद्धव जी से कहा कि आगे बढ़ो और मैं उनके साथ हूं। उस पोस्ट पर मेरी कभी नजर नहीं पड़ी।

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा-

हम शिवसैनिक हैं और हमेशा बालासाहेब और आनंद दिघे के शिवसैनिक रहेंगे। मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि वहां कौन था जिसने बाला साहब के मतदान पर 6 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

सीएम एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद देते हुए कहा- देवेंद्र फडणवीस जी ने मुझे (पिछली सरकार में) मंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया और मैं समृद्धि महामार्ग परियोजना पर काम कर सका। उन्हें शिवसेना को भी डिप्टी सीएम का पद देना था।

सीएम शिंदे ने कहा- 'शुरुआत में, मुझे एमवीए सरकार में मुख्यमंत्री बनाया जाना था, लेकिन बाद में अजीत दादा (अजीत पवार) या किसी ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए। मुझे कोई समस्या नहीं थी और मैंने उद्धव जी से कहा कि आगे बढ़ो, और मैं उसके साथ था। मैंने उस पोस्ट पर कभी नजर नहीं डाली।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानसभा में भावुक हो गए और अपने अपने परिवार को याद करते हुए कहा- जब मैं ठाणे में शिवसेना पार्षद के रूप में काम कर रहा था, मैंने अपने 2 बच्चों को खो दिया और सोचा कि सब कुछ खत्म हो गया है, मैं टूट गया था लेकिन आनंद दीघे साहब ने मुझे राजनीति में बने रहने के लिए आश्वस्त किया।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को सदन के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्य विधानसभा में महत्वपूर्ण फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल कर ली है। 288 सदस्यीय सदन में, 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान किया, जबकि 99 ने इसके खिलाफ मतदान किया। तीन विधायक मतदान से दूर रहे, जबकि कांग्रेस के अशोक चव्हाण और विजय वडेट्टीवार समेत 21 विधायक अनुपस्थित रहे।

    10
    0