google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- वीर शहीदों के स्मारक को मिला सम्मान


अमेठी, 29 सितंबर 2022 : कादूनाला भाले सुलतानपुरशहीद स्थल परआयोजित अभिनंदन समारोह मेंकेंद्रीय मंत्री स्मृति इरानीने गुरुवार कोकहा कि वीरशहीदों के स्मारकव उनकी स्मृतिको सम्मान दिलानेका संघर्ष काफीसमय से चलरहा था। आपलोगों की बेटी, दीदी होने केनाते मैंने उससंघर्ष को समाधानतक पहुंचाया। शहीदोंको सम्मान मिला।यह सब आपसभी के आशीर्वादसे संभव होसका। उन्होंने शहीदस्थल का नामवीर भाले सुलतानशौर्य वन स्थलीकरने के लिएप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके प्रति आभारव्यक्त किया।

कार्यक्रम में पहुंचनेपर भाले सुलतानियोंकी ओर सेकेंद्रीय मंत्री का जोरदारस्वागत व अभिनंदनकिया गया। इसकेपूर्व उन्होंने स्मारकस्थल पर पुष्पअर्पित कर बलिदानियोंको नमन किया।स्मृति ईरानी ने हनुमानमंदिर के पासलगी स्ट्रीट लाइटका लोकार्पण किया।भाजपा किसान मोर्चाके पौधरोपण कार्यक्रमहिस्सा लिया। इस दौरानउन्होंने भी पौधारोपा। इसके बादवह कलेक्ट्रेट मेंआयोजित परियोजनाओं के लोकार्पणव शिलान्यास कार्यक्रममें शामिल होनेके बाद विकासभवन के पासजिला पंचायत रिसोर्ससेंटर का लोकार्पणकरेंगी। इस दौरानकरीब 18.53 करोड़ कीसौगात जिले वासियोंको मंत्री स्मृतिईरानी देंगी।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0