दिल्ली दंगों के तार लखनऊ से जुड़े, सीएए/एनआरसी की आरोपी कांग्रेस नेता के एकाउंट में भेजा गया विदेशी
- statetodaytv
- Jul 13, 2020
- 1 min read

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली दंगों के आरोपियों के खातों में विदेशों से बड़ी रकम आई थी। सीएए, एनआरसी के विरोध में देशभर में जो प्रदर्शन हुए थे उसके लिए विदेशी फंडिंग की बात सामने आ रही है। लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शनों के लिए भी कांग्रेस की एक महिला नेता के एकाउंट में फंड ट्रांसफर हुआ था।
दंगों के मास्टरमाइंड खालिद सैफी से पूछताछ में लखनऊ कनेक्शन सामने आया है। पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट में लखनऊ हिंसा से खालिद के तार जुड़े पाए गए हैं।
जांच और पूछताछ में सामने आया है कि लखनऊ में हिंसा के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड और कांग्रेस पार्टी से जुड़ी महिला सदफ जाफर अब सवालों के घेरे में हैं। सदफ जाफर के खातों में खालिद ने रकम भेजी थी। सीएए/एनआरसी की हिंसा में सदफ जाफर गिरफ्तार हुई थी।
योगी सरकार ने चौराहों पर जो पोस्टर लगाए थे उसमें भी सदफ जाफर की तस्वीर थी। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों की सहायता के लिए दिल्ली दंगों के आरोपियों ने लखनऊ पैसा भेजा था।
टीम स्टेट टुडे
Comments