chandrapratapsingh

May 16, 20222 min

भारत-नेपाल के बीच छह समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर

लुंबिनी, 16 मई 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागीदारी बढ़ाने और मौजूदा सहयोग संबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं की बैठक के बाद सांस्कृतिक संबंधों, शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और पनबिजली परियोजना सहित छह समझौता पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

बौद्ध अध्ययन पीठकी स्थापना केलिए सहमति पत्रपर हुआ हस्ताक्षर

विदेश मंत्रालय केप्रवक्ता अरिंदम बागची नेट्वीट किया है-'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेलुंबिनी में प्रधानमंत्रीशेर बहादुर देउबासे द्विपक्षीय वार्ताकी। यह हमारीबहुआयामी साझेदारी में जारीसहयोग को मजबूतकरने तथा नएक्षेत्रों की तलाशकरने का अवसरहै।' प्रधानमंत्री मोदीने माया देवीमंदिर में पूजाअर्चना करने केबाद नेपाली पीएमदेउबा से वार्ताकी। इसके बाददोनों पक्षों केबीच शिष्टमंडल स्तरपर भी चर्चाहुई।

विदेश मंत्रालय केअनुसार, बैठक केबाद छह समझौते/सहमति पत्र परहस्तक्षर किए गए।इसमें भारतीय सांस्कृतिकसंबंध परिषद (आइसीसीआर) और लुंबिनी बौद्धविश्वविद्यालय के बीचडा. आंबेडकर बौद्धअध्ययन पीठ कीस्थापना के लिएसहमति पत्र परहस्ताक्षर किए गए।

काठमांडू विश्वविद्यालय मेंभारतीय अध्ययन पर आइसीसीआरपीठ की स्थापनाहोगी

इसके साथही आइसीसीआर औरसीएएनएस त्रिभुवन विश्वविद्यालय केबीच भारतीय अध्ययनपर आइसीसीआर पीठकी स्थापना केलिए सहमति पत्रपर हस्ताक्षर कियेगए। इसके अतिरिक्तआइसीसीआर और काठमांडूविश्वविद्यालय के बीचभी भारतीय अध्ययनपर आइसीसीआर पीठकी स्थापना, काठमांडूविश्वविद्यालय तथा भारतीयप्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास केबीच भी एकसमहति पत्र परहस्ताक्षर किए गए।दोनों संस्थानों केबीच स्नातकोत्तर स्तरपर कार्यक्रम केलिये संयुक्त डिग्रीके लिए भीसहमति बनी। सतलुजजल विद्युत निगम (एसजेवीएन) लिमिटेड और नेपालविद्युत प्राधिकार के बीचअरूण-4 परियोजना के विकासएवं उसे लागूकरने के लिएसमझौते पर हस्ताक्षरकिए गए।

द्विपक्षीय बैठक मेंभारत- नेपाल संबंधोंको और बेहतरबनाने पर जोर

बुद्ध पूर्णिमा केअवसर नेपाल केलुंबि‍नी पहुंचेभारत के प्रधानमंत्रीनरेन्‍द्र मोदीने यहां केहोटल पवन पैलेसमें अपने नेपालीसमकक्ष शेर बहादुरदेउवा के साथबैठक की। पीएममोदी के साथआए 11 सदस्‍यीप्रतिनिधिमंडल ने भीबैठक में हिस्‍सा लिया।

भारत केसहयोग से चलरही परियोजनाओं परभी चर्चा

बैठक मेंदोनों पक्षों नेसंबंधों को औरबेहतर बनाने परजोर द‍ियागया। पीएम मोदीने नेपाल केप्रधानमंत्री शेर बहादुरदेउबा को नेपालमें हर संभवसहयोग का भरोसाजताया। बैठक मेंभारत के सहयोगसे नेपाल मेंचल रही विभि‍न्‍नपरियोजनाओं को समयसे पूर्ण करनेपर भी चर्चाहुई।

लुंबिनी में भारतीयोंसे मिले पीएमनरेन्‍द्र मोदी, कहा- भारत कानाम रोशन करें

इसके पूर्वप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेहोटल पवन पैलेसमें भारतीय समुदायके लोगों सेमुलाकात की। हाथमें झंडा दिएलोगों ने पीएममोदी का अभिवादनकर भारत माताकी जय केनारे लगाए।

हाथ मेंझंडा लेकर होटलपवन पैलेस पहुंचेथे भारतीय समुदायके लोग

होटल मेंप्रधानमंत्री से मुलाकातकरने के लिएभारतीय मूल केलोगों को सुबहनौ बजे हीबुला लिया गयाथा। होटल मेंदो सौ कीसंख्या में लोगमौजूद रहे। एकबच्चा पीएम मोदीका चित्र बनाकर लाया था।चित्र देकर पीएमने उस परअपना आटोग्राफ दिया।मुलाकात के दौरानपूरा परिसर भारतमाता की जयके नारे सेगूंजता रहा।

सपने मेंभी नहीं सोचाथा कि पीएममोदी से मिलपाउंगा

मुलाकात के दौरानप्रधानमंत्री ने वहांमौजूद लोगों सेबेहतर कार्य करभारत का नामरोशन करने कीअपील की। प्रधानमंत्रीसे मुलाकात करबाहर निकले लोगोंमें गजब काउत्साह देखने को मिला।पीएम से मिलेरमेश कुमार नेबताया कि सपनेमें भी नहींसोचा था किइतने सहज ढंगसे प्रधानमंत्री मोदीसे मुलाकात होजाएगी। अभी तकउन्हें टीबी परदेखा था। आजजब वह सामनेआए तो सहसाविश्वास ही नहींहुआ। प्रधानमंत्री सेमिल कर गर्वका अनुभव होरहा है।

    90
    0