chandrapratapsingh

Aug 27, 20221 min

मऊ विधायक अब्बास अंसारी के घर लखनऊ पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का नोटिस

गाजीपुर, 27 अगस्त 2022 : मुख्तार अंसारी व उनके परिवार के खिलाफ सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई में राहत मिलती नहीं दिख रही है। उनके पुत्र मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के भगोड़ा घोषित होने के बाद कोतवाली महानगर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से आई पुलिस टीम ने नगर के युसूफपुर दर्जी टोला पैतृक आवास पर डुगडुगी बजाते हुए धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा की।

कोतवाली महानगर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, महिला उपनिरीक्षक शकीना खान व आरक्षी विकास पटेल शनिवार की दोपहर में कोतवाली पहुंचे। वहां से स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर विधायक अब्बास अंसारी के पैतृक आवास दर्जी टोला के पास डुगडुगी बजाकर लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि एसीजेएम तृतीय लखनऊ के न्यायालय में विभिन्न मुकदमों में वांछित मुख्तार अंसारी का पुत्र व मऊ विधायक अब्बास अंसारी फरार घोषित किया गया है।

अगर वह 26 सितंबर 22 तक न्यायालयया पुलिस केसमक्ष हाजिर नहींहुआ तो उसकीसंपत्ति को कुर्ककरने की कार्रवाईहोगी। कहा किकुर्की के पूर्वधारा-82 के तहतकुर्की की नोटिसचस्पा की जारही है। इसदौरान अगल-बगलके लोगों कीकाफी भीड़ जमाहो गई। इसके दौरान कोतवालीके उपनिरीक्षक केपीसिंह, ओमप्रकाश यादवभारी संख्या मेंपुलिस के जवानरहे।

माफिया और पूर्वविधायक मुख्तार अंसारी केबेटे विधायक अब्बासअंसारी को लखनऊकी एमपी-एमएलएकोर्ट ने भगोड़ाघोषित कर दियाहै। कोर्ट नेअब्बास के खिलाफकुर्की की कार्रवाईका नोटिस जारीकरने का आदेशदिया है। अब्बासअंसारी लंबे समयसे फरार हैऔर पुलिस अबतक उसे पकड़नहीं पाई है।उसके खिलाफ गिरफ्तारीवारंट जारी कियागया था।

    20
    0