chandrapratapsingh

Jun 9, 20221 min

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को डाले जाएंगे वोट, 21 जुलाई को देश को मिलेंगे नए महामहिम

नई दिल्ली, 9 जून 2022 : चुनाव आयोग नेराष्ट्रपति चुनाव की तारीखका ऐलान करदिया है. देशमें 16वें राष्ट्रपतिचुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदानहोगा और 21 जुलाईको मतगणना होगी. नई दिल्ली मेंमुख्य चुनाव आयुक्तराजीव कुमार नेचुनाव की तारीखका ऐलान किया. राष्ट्रपति चुनाव का ऐलानहोने के एकहफ्ते के भीतरअधिसूचना जारी होजाएगी. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथकोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्तहो रहा है.

राष्ट्रपति चुनाव केलिए संसद केदोनो सदनों केसदस्य मतदान करसकते हैं. हालांकिमनोनित सांसद मतदान नहींकरेंगे. वोट देनेके लिए मतदानकेंद्र में वोटरको पेन दियाजाएगा. इस पेनसे ही मतदानकरना होगा, किसीअन्य पेन सेहुए मतदान कोनिरस्त कर दियाजाएगा. मतदान, संसद भवन, विधानसभा में होगा.

राष्ट्रपति चुनाव मेंवोटिंग करने वालेनिर्वाचन मंडल मेंराजनीतिक गठबंधनों की बातकरें तो कांग्रेसके नेतृत्व वाले UPA गठबंधन के पास 23 फीसदी के करीबवोट है. वहीं NDA गठबंधन के पासलगभग 49 फीसदी वोट हैं.

राष्ट्रपति चुनाव केलिए नामांकन 29 जूनतक होगा और 2 जुलाई तक नामवापस ले सकतेहैं. नामांकन में 50 प्रस्तावक होने चाहिए. नामांकन की प्रक्रिया 11 बजे 3 बजे तकचलेगी. नामांकन के लिए 15 हजार रुपये की रकमजमा करनी होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्तराजीव कुमार नेप्रेस कॉन्फ्रेंस मेंकहा कि भारतके राष्ट्रपति कापद दुनिया केसबसे बड़े लोकतंत्रका पद है. भारत के 16वेंराष्ट्रपति के निर्वाचनके लिए चुनावकी घोषणा करतेहुए मैं गौरवान्वितमहसूस करता हूं. राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्महो रहा है, 25 जुलाई को नएराष्ट्रपति को शपथलेनी है.
    51
    0