लखनऊ, 1 दिसंबर 2023 : पालिका की सफाई मशीन चोरी मामले में आरोपित सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला की जमानत अर्जी पर आठ दिसंबर को सुनवाई होगी।
शहर कोतवाली पुलिस ने पिछले वर्ष सितंबर माह में अब्दुल्ला के दोस्त सालिम और अनवार की निशानदेही पर जौहर यूनिवर्सिटी से रामपुर नगर पालिका की सफाई मशीन बरामद की थी। मशीन को टुकड़े करके गड्ढे में दबाया गया था।
इस मामले में इन लोगों के खिलाफ दर्जी की थी प्राथमिकी
इस मामले में भाजपा नेता बाकर अली खां की ओर से आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला, अनवार व सालिम के खिलाफ मशीन चोरी कर यूनिवर्सिटी में छिपाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले में पुलिस विवेचना कर चुकी है और आरोप पत्र भी कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। आरोपित अनवार व सालिम की जमानत अर्जी मंजूर हो चुकी है।
आजम खां और उनके बेटे ने भी जमानत की अर्जी अपने अधिवक्ता के माध्यम से लगाई थी, जिस पर शुक्र्रवार को सुनवाई होनी थी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा राणा ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई के लिए आठ दिसंबर नियत कर दी है।
Comments