17 अप्रैल को नहीं जमा कर सकेंगे बिजली बिल, आनलाइन शिकायत की सुविधा भी रहेगी ठप

लखनऊ, 13 अप्रैल 2022 : उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता इस रविवार को आनलाइन बिल जमा नहीं कर सकेंगे। 16 अप्रैल यानी शनिवार शाम 18.30 बजे से 17 अप्रैल की रात्रि 21.30 बजे तक प्रदेश के सभी बिल जमा करने के केंद्र बंद रहेंगे। बिजली संबंधी किसी तरह की शिकायत भी आनलाइन नहीं दर्ज कराई जा सकेगी।
वजह, उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली का तकनीकी परीक्षण होने जा रहा है जिसके चलते आनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से ठप रहेगी। आनलाइन सुविधाएं इसलिए 24 घंटे से अधिक ठप रहेंगी क्योंकि डाटा सेंटर के शक्ति भवन स्थित सिस्टम को नोएडा स्थित डीआर सेंटर पर ट्रांसफर किया जाना है।
पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल यानी शनिवार शाम 18.30 बजे से 17 अप्रैल की रात्रि 21.30 बजे तक प्रदेश के सभी बिल जमा करने के केंद्र बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान 1912 पर शिकायत भी नहीं की जा सकेगी। साथ ही आनलाइन भुगतान की भी सभी सेवाएं ठप रहेंगी। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए विभाग को खेद है।