
लखनऊ, 11 मई, 2022 : योगी सरकार 2.0 का पहलाविधानमंडल सत्र 23 मई सेहोगा। यह इसलिएभी काफी महत्वपूर्णहै, क्योंकि यहइस सरकार कापहला सत्र होगाऔर इसमें विभिन्नविभागों की योजनाओंके लिए बजटभी पेश कियाजाएगा। सरकार का प्रयासहोगा कि लोककल्याण संकल्प पत्र कीअधिकांश घोषणाओं को पूराकरने के लिएवित्तीय खुराक इस बजटके माध्यम सेदी जाए।
सीएम योगीआदित्यनाथ की अध्यक्षतामें मंगलवार कोकैबिनेट की बैठकमें 23 मई सेविधानमंडल सत्र बुलाएजाने को स्वीकृतिदे दी गई।दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथचाहते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव सेपहले अधिकांश संकल्पोंको पूरा करलिया जाए। ऐसेमें प्रयास होगाकि सरकार केसौ दिन पूरेहोते-होते अधिकांशयोजनाओं के लिएबजट की व्यवस्थाकर दी जाए।
सरदार वल्लभ भाईपटेल एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चरमिशन, गन्ना मिलनवीनीकरण मिशन, नंद बाबादुग्ध मिशन, छहमेगा फूड पार्कयोजना, निषादराज बोट सब्सिडीयोजना, अटल इंडस्ट्रियलइन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन, संभाग स्तरपर आइटी पार्ककी स्थापना जैसीकई बड़ी योजनाएंहैं, जिन्हें सरकारजल्द शुरू करनाचाहती है।
पहली बारसदन में आमने-सामने होंगे योगीऔर अखिलेश : यहसदन राजनीतिक लिहाजसे भी महत्वपूर्णहोगा। मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ और नेताविरोधी दल केरूप में सपामुखिया अखिलेश यादव पहलीबार सदन मेंआमने-सामने होंगे।सरकार को चुनौतीदेने के लिएही अखिलेश नेआजमगढ़ सांसद का पदछोड़कर करहल विधायकके रूप मेंनेता विरोधी दलबनने का निर्णयलिया है। प्रयागराज, चंदौली और ललितपुरसहित कई घटनाएंहाल ही मेंहुई हैं, जिन्हेंलेकर विपक्ष सरकारको घेरने कीभी पूरी तैयारीकरेगा।
Comments