
लखनऊ, 3 मई 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचे हैं। उप्र में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। पौड़ी (गढ़वाल) जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी में उन्होंने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत भी आदि उपस्थित रहे। मंगलवार को योगी आदित्यनाथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से वह पौड़ी (गढ़वाल) जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी के लिए रवाना हुए। पांच मईको वह हरिद्वारमें परिसंपत्तियों केबंटवारे में उत्तराखंडके हिस्से मेंआए अलकनंदा होटलको राज्य कोसमर्पित करेंगे, जबकि उत्तरप्रदेश के होटलका उद्घाटन करेंगे।इस अवसर परमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीभी मौजूद रहेंगे। हरिद्वार में मुख्यमंत्री धामी औरयोगी आदित्यनाथ केमध्य सिंचाई विभागकी परिसंपत्तियों केबंटवारे के संबंधमें 18 नवंबर 2021 को हुईउच्च स्तरीय बैठकमें बनी सहमतिपर कार्रवाई कोलेकर बातचीत होसकती है।
Comments