google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

37 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दोबारा सीएम बनेंगे योगी, मंच पर लगाई गई 70 कुर्सियां


लखनऊ, 25 मार्च 2022 : यूपी में 37 वर्षों बाद आज वो समय आ गया है जब कोई नेता लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेगा। यूपी चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत पाया। नतीजे आने के बाद आज यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में होगा। चार बजे योगी दोबारा सीएम पद की शपथ लेकर देश के सबसे बड़े सूबे पर अगले पांच वर्ष तक राज करेंगे। कई मायनों में खास इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी आमंत्रित है। 12 प्रदेशों के सीएम भी इसमें शामिल होंगे। इस शपथ ग्रहण में मुलायम सिंह यादव, मायावती को भी आमंत्रित किया गया है।

शपथ ग्रहणसमारोह के मुख्यमंच पर 70 कुर्सियांलगाई गई हैं।इनमें से 48-50 कुर्सियांशपथ लेने वालेमंत्रियों के लिएहैं। बाकी कुर्सियांविशिष्ट मेहमानों के लिएआगे हैं। 70 मेंसे 22 कुर्सियां स्टेजकी प्रथम पंक्तिमें लगी हैं।माना जा रहाहै कि मुख्यमंत्रीसमेत मंत्रिपरिषद 51 सदस्योंका होगा। मंचपर बैठने वालेसभी 70 लोगों का कोरोनाटेस्ट कराया गयाहै। लखनऊ सीएमओने कोरोना टेस्टरिपोर्ट सौंपी है। 70 खासलोगों की कोरोनाटेस्ट रिपोर्ट निगेटिवआई है। सभी 70 को स्टेज परजाने की क्लीयरेंसमिली। इनमें से 20 भाजपा के पदाधिकारीहैं।
8 views0 comments
bottom of page