google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

लखनऊ से कुछ दूर पिंजरे से जंगल की ओर भागते तेंदुए की Live वीडियो – रोमांच की पराकाष्ठा



बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग इलाके में 02 बच्चों का निवाला बनाने वाली मादा तेंदुआ को वन विभाग ने पिंजरे में कैद करने के बाद उसे कतर्निया जंगल के ट्रान्स गेरुआ कोर जोन में इलाके में छुड़वा दिया।

आपको बता दें कि पिंजरा खुलते की 2.5 साल की मादा तेंदुआ बड़ी तेजी के साथ जंगल की तरफ भागती नजर आयी, जिसकी Live वीडियो कैमरे में कैद हुई है।


बीते मंगलवार को वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को फंसाने के लिये पिंजरे में बकरी का चारा लगाकर कैद किया था, जिसका मेडिकल परीक्षण करने के बाद DFO आकाश दीप बधावन की मौजूदगी में फारेस्ट टीम ने ट्रान्स गेरुआ इलाके में छुड़वा दिया।



तेंदुए का आतंक कतर्निया जंगल से सटे आस पास के इलाकों में बुरी तरह छाया हुआ था, हमलाकर तेंदुए ने चंदनपुर और कलन्दरपुर इलाके के रहने वाले 6 साल के दो मासूम बच्चों 02 दिन के भीतर अपना निवाला बनाने के बाद आतंक का पर्याय बना हुआ था । जिसको पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम ने मौके पर बकरी का चारा लगाकर पिंजड़ा लगाया था,और जैसे ही शिकार के लालच में तेंदुआ पिंजरे में घुसा तो फिर अंदर ही कैद हो गया।



मौके पर आग जलाकर व शोर शराबा मचाकर वन विभाग के कर्मचारियों ने पिंजरे में कैद तेंदुए को छोड़ने के लिये जैसे ही पिंजरे का फाटक खोला, वैसे ही आदमखोर तेंदुआ जंगल की ओर पूरी रफ्तार के साथ तेजी से भागा..... देखें पिंजरे से जंगल की ओर भागते तेंदुए की Live वीडियो।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन

127 views0 comments

Comments


bottom of page