लखनऊ, 17 अप्रैल 2022 : समाजवादी पार्टीके अध्यक्ष अखिलेशयादव विधानसभा चुनावके नतीजे आनेके बाद सेही भाजपा सरकारपर हमलावर हैं।उन्होंने सरकारपर आरोप लगातेहुए कहा किप्रदेश में सत्तासंरक्षित अपराधी कहर बरपारहे हैं।
सपाप्रमुख अखिलेश यादव नेकहा कि उत्तरप्रदेश अराजकता की गिरफ्तमें है। पूरेदिन मुख्यमंत्री बुलडोजरका स्टेयरिंग लिएविपक्षियों के पीछेघूम रहे हैं, जबकि सत्ता संरक्षितअपराधी कहर बरपारहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचारदूर करना भाजपाके बस कीबात नहीं रहगई है। प्रदेशमें 15 दिन मेंछह कारोबारियों सेलूट की घटनाहुईं। अखिलेश नेकहा कि मुख्यमंत्रीका कथित जीरोटालरेंस लोकभवन के अंदरया मुख्यमंत्री आवासतक ही सीमितहै। अपराधी बेफिक्रहोकर घटनाओं कोअंजाम दे रहेहैं। फिरोजाबाद मेंबेखौफ बदमाश सर्राफको गोली मारकरजेवरों से भराबैग लूट लेगए।
संतकबीरनगरमें अपहरण करबालक की हत्याकर दी गई।प्रतापगढ़ के जेठवाराक्षेत्र में भीएक व्यापारी कोलूट के बादगोली मारकर बदमाशभाग गए। प्रयागराजके नवाबगंज मेंराहुल तिवारी केपरिवार के पांचलोगों की नृशंसहत्या हुई। गोरखपुरमें आटो सेजा रही महिलाका मंगलसूत्र छीनलिया गया।
बांदामें सत्ता संरक्षितगुंडों ने अतुलगुप्ता की पिटाईके बाद हत्याकर दी। शाहजहांपुरमें भाजपा नेताद्वारा युवक कीपिटाई का वीडियोवायरल हो रहाहै। बरेली केकपड़ा व्यवसायी सेबदायूं में दिनदहाड़े लूट हुई।महोबा जिले मेंएक युवक केसाथ हैवानियत कीहद हो गई।अखिलेश ने कहाकि प्रदेश मेंध्वस्त कानून व्यवस्था कोदेखते हुए आखिरकौन निवेश केलिए आगे आएगा?
留言