लखनऊ, 29 मई 2022 : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
इसी क्रम में रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किसानों के हित के खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर एक बार फिर हमला कर दिया है. उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों के सपनों को चकनाचूर करने का आरोप लगाया है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने चौधरी चरण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
Comments