लखनऊ, 12 जून 2022 : प्रयागराज और कानपुरमें एक तरफपत्थरबाजों की अवैधसंपत्तियों पर योगीसरकार ने बुल्डोजरचलाया तो दूसरीतरफ इस परराजनीति शुरू होगई। समाजवादी पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव नेइस कार्रवाई परसवाल उठाए तोइसके जवाब मेंप्रदेश के उपमुख्यमंत्रीब्रजेश पाठक नेपलटवार करते हुएकहा कि समाजवादीपार्टी को पत्थरबाजोंऔर आतंकियों मेंहमेशा से हीशांतिदूत नजर आतेहैं। वाराणसी, अयोध्याऔर लखनऊ मेंभी कुछ सालपहले जब आतंकियोंने बम ब्लास्टकर कई बेगुनाहोंकी जान लीथी तब उनकथित शांति दूतोंकी पैरवी केलिए सपा हाईकोर्ट तक चलीगईं थी।
डिप्टी सीएम ब्रजेशपाठक ने कहाकि वाराणसी बमकांड का आरोपीजिसे हाल मेंकोर्ट ने सजासुनाई वह भीसपा के लिएशांति दूत हीथा। तभी तोउसकी पैरवी केलिए हाई कोर्टतक गए थे।आपको तो हाईकोर्ट की वहतल्ख टिप्प्णी यादनहीं होगी यायाद नहीं करनाचाहेंगे। कोर्ट ने कहाथा कि आजआप जिनकी पैरवीकर रहे कलक्या उनको पद्मभूषणसे नवाजेंगे? तबभी सपा कीफजीहत हुई थी।अब पत्थरबाजों केसपोर्ट के लिएहो रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहाकि जिन लोगोंने अपने कार्यकालमें सिर्फ दंगाऔर दंगाइयों कासमर्थन किया होवो आज इंसाफकी बात करतेहैं। हमारी सरकारमें दंगाइयों केलिए कोई जगहनहीं है। हमारीसरकार अपराध केप्रति जीरो टालरेंसनीति के तहतकाम कर रहीहै और ऐसेपत्थरबाजों को किसीभी हालत मेंबख्शेगी नहीं।
उन्होंने कहा किपूरे प्रदेश कोपता है समाजवादीपार्टी हमेशा से इनदंगाइयों की रहनुमाही रही है।तुष्टीकरण की इसीराष्ट्रघाती राजनीति के कारणहाल के वर्षोंमें पंचायत सेलेकर देश कीसबसे बड़ी पंचायतके चुनाव मेंसपा को मुंहकी खानी पड़ीहै। अखिलेश जीयोगी सरकार जोकर रही हैवह कानून केमुकम्मल बुनियादी पर कररही है। चूंकिआपके राजनीति कीबुनियाद ही तुष्टीकरणहै लिहाजा आपकोकुछ दिखेगा हीनहीं।
उपमुख्यमंत्रीबृजेशपाठकनेकहाकियेकोईपहलीबारनहींहैजबअखिलेशयादवनेदंगाइयोंऔरपत्थरबाजोंकीपैरवीकीहो, जबजबयोगीसरकारकाबुलडोजरइनअपराधियोंकीअवैधसंपत्तियोंपरगरजताहैतोअखिलेशइनकेसमर्थनमेंआजातेहैं, क्यूंकिइनकावोटबैंकयहीलोगरहेहैं, अगरयेइनकेसमर्थनमेंनहींउतरेंगेतोइनकीराजनीतिकैसेचमकेगी।अबतोलोगभीकहनेलगेहैंकि 'सपाकाहाथपत्थरबाजोंकेसाथ '।
Comments