google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

'ASI बना रही नक्‍शा, फिर...' चौथे दिन का सर्वे पूरा


वाराणसी, 7 अगस्त 2023 : वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi complex) में एएसआई सर्वेक्षण का चौथा दिन पूरा हो गया। ज्ञानवापी पर‍िसर से बाहर न‍िकले वकीलों ने बताया क‍ि एएसआई (ASI) अपने काम को अच्छे ढंग से आगे बढ़ा रहा है। सर्वेक्षण मंगलवार की सुबह आठ बजे फ‍िर शुरू होगा।

एएसआई बना रही नक्‍शा

ज्ञानवापी पर‍िसर में एएसआई सर्वेक्षण को लेकर ह‍िंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया क‍ि एएसआई की टीम एक नक्शा बना रही है। एक रिपोर्ट का मसौदा तैयार क‍िया जा रहा है और फिर वे रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्‍होंने बताया क‍ि सर्वेक्षण कल सुबह आठ बजे शुरू होगा।

वकील ने कहा- ASI अपने काम को अच्छे ढंग से आगे बढ़ा रहा है

हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया क‍ि एएसआई अपने काम को अच्छे ढंग से आगे बढ़ा रहा है। उन्‍होंने बताया क‍ि स्थिति अच्छी है और एएसआई अपनी टेक्नोलॉजी, यूनिट, उपकरणों के माध्यम से कार्य कर रही है।

'हम चाहते हैं मंद‍िर के साक्ष्‍य न‍िकल आएं'

उन्‍होंने बताया क‍ि एएसआई को जिस विशेषज्ञ, टीम की जरूरत होगी वह उनको बुलाकर सर्वे कराएगा। उन्‍होंने कहा, हम बस चाहते कि सर्वे में मंदिर के साक्ष्य निकल जाएं।


3 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0