google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

विधानसभा आए लेकिन कार्यवाही में शामिल नहीं हुए आजम


लखनऊ, 23 मई 2022 : तकरीबन सवा दोसाल जेल मेंबिताने के बादपिछले हफ्ते रिहाहुए समाजवादी पार्टीके दिग्गज नेताऔर रामपुर केविधायक मोहम्मद आजम खांविधानसभा मंडप मेंसोमवार को दाखिलतो हुए लेकिनबजट सत्र कीकार्यवाही में शामिलहुए बगैर चलेगए। वह दसवींबार विधायक चुनेगए हैं।

सोमवार को विधानमंडलके बजट सत्रके पहले दिनराज्यपाल के अभिभाषणसे पूर्व विधानभवन पहुंचे आजमखां और रामपुरकी स्वार टांडासीट से विधायकउनके पुत्र अब्दुल्लाने विधान सभाकी सदस्यता कीशपथ ली। शपथलेने के बादविधान सभा अध्यक्षके कक्ष सेबाहर निकल करआजम सदन कीकार्यवाही शुरू होनेसे पहले हीविधान सभा मंडपमें दाखिल हुए।

ई-विधानव्यवस्था के तहतउन्हें नेता प्रतिपक्षअखिलेश यादव केबगल में सीटआवंटित की गईहै, लेकिन आजमअपनी सीट परन जाकर सदनके गलियारे सेहोकर विधान सभाकी लाबी मेंचले गए। वहांकुछ देर रुककर वह लिफ्टसे भूतल परउतरे और विधानभवन से चलेगए।

विधान भवन मेंअपनी मौजूदगी केदौरान आजम लगातारमीडिया से कन्नीकाटते रहे। अलबत्तासपा अध्यक्ष अखिलेशयादव से उनकीनाराजगी को लेकरकिये गए सवालपर उन्होंने सिर्फइतना कहा किइन बातों काकोई वजूद नहींहैं। यह पूछेजाने पर किजेल में कैदके दौरान सपासंरक्षक मुलायम सिंह यादवने क्या उनकाहालचाल पूछा, आजम नेतंज भरे अंदाजमें कहा किशायद नेताजी केपास मेरा फोननंबर न रहाहो।

सदन मेंखामोशी ओढ़े रहेशिवपाल और अब्दुल्लाआजम : आजम बेशकसोमवार को बजटसत्र के दौरानराज्यपाल के अभिभाषणकार्यक्रम में सदनमें मौजूद नहींरहे लेकिन उनकेपुत्र अब्दुल्ला आजमऔर प्रगतिशील समाजवादीपार्टी के अध्यक्षव सपा केटिकट पर जसवंतनगरसे विधायक चुनेगए शिवपाल सिंहयादव राज्यपाल केअभिभाषण के दौरानविधान सभा मंडपमें उपस्थित थे।यह बात औरहै कि सपाके अन्य सदस्योंकी तरह उनकेसर से लालटोपी नदारद थी।अभिभाषण के दौरानसपा सदस्यों कीओर से विधानसभा मंडप मेंकिये गए हंगामेऔर नारेबाजी सेभी दोनों नेखुद को दूररखा। दोनों अपनी-अपनी सीटपर बैठकर इयरफोनलगाए अभिभाषण सुनतेरहे।

महाना ने दिलाईपिता-पुत्र कोशपथ : इससे पूर्वसुबह 10.30 बजे विधानसभा अध्यक्ष सतीशमहाना ने आजमऔर उनके पुत्रअब्दुल्ला को अपनेकक्ष में शपथदिलाई। विधान सभा अध्यक्षने उन्हें संविधानकी प्रति औरविधान सभा कार्यसंचालन नियमावली भेंट की।उन्होंने दोनों सदस्यों कोबधाई देते हुएकहा कि वेविधान सभा मेंएक जागरूक औरसफल विधायक केरूप में कामयाबहों, यशस्वी होंतथा सदन मेंहोने वाली बहसमें हिस्सा लेकरअपने क्षेत्र कीजनता की समस्याओंके निराकरण मेंमहत्वपूर्ण भूमिका निभायें। गौरतलबहै कि जेलमें रहने केकारण आजम खांअब तक शपथनहीं ले सकेथे। अब्दुल्ला नेभी अभी तकशपथ नहीं लीथी। कैराना सेसपा के टिकटपर चुने गएनाहिद हसन कोही अब शपथलेनी है। नाहिदइन दिनों जेलमें बंद हैं।

5 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0