google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

अयोध्याभ में सीएम का भव्य रोड शो, तस्वी रों में देखें क्या कहती है रामनगरी


अयोध्या, 24 फरवरी 2022 : रामनगरी में रोडशो से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नरौली के श्री कृष्णा आरटीएस कालेज के मैदान में विधायक व भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या की पावन धरा पर भगवान जन्म लेते हैं। जिले का नाम अयोध्या नामकरण किया है। जनता से संवाद करते हुए कहा कि अयोध्या नाम होने से खुश है। कहा कि भगवान राम ने सूर्य वंश में जन्म लिया। सूर्य का मतलब रोशनी देना। 2017 के पहले क्या बिजली मिलती थी और 2017 के बाद बिजली देने में कोई भेदभाव नहीं होता है। ईद व मोहर्रम में बिजली आती थी होली व दिवाली में बिजली गायब हो जाती है। मोदी व यूपी के कोरोना मॉडल को दुनिया ने सराहा है।

उन्होंने कहा, सपा बसपा सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में बिक जाती है। राशन मिल रहा है या नहीं, कोई भेदभाव तो नहीं हो रहा। 2017 के पहले राशन कहा चला जाता था। हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरा राशन पेट मे चला जाता है। होली व दीवाली में उज्ज्वला गैस योजना धारक को फ्री में गैस सिलेंडर देने, व परिवहन निगम की बस में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिला को फ्री यात्रा, छात्राओं को फ्री में स्कूटी, सामूहिक विवाह योजना में अब तक एक लाख रुपए देने की बात कही।
9 views0 comments
bottom of page