google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

आजम को ओवैसी का न्योता, कहा- अखिलेश नहीं मुस्लिमों के हितैषी


लखनऊ, 17 अप्रैल 2022 : उत्तर प्रदेशविधानसभा चुनाव में हारके बाद भीसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव कीमुश्किलें कम होनेका नाम नहींले रही हैं।शिवपाल यादव केबाद इन दिनोंसमाजवादी पार्टी से विधायकआजम खान औरउनका परिवार नाराजचल रहा है।इस बीच आजमखान को असदुद्दीनओवैसी की पार्टीएआईएमआईएम से न्योतामिला है। आजमखान को एआईएमआईएमने ओवैसी केसाथ आने कोकहा है।

आलइंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुलमुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्तामोहम्मद फरहान ने आजमखान को सीतापुरजेल में पत्रलिखकर भेजा हैऔर कहा हैकि अखिलेश यादवमुसलमानों के हितैषीनहीं हैं। इसलिएआप हमारे साथआइए। चिट्ठी मेंलिखा गया हैकि अखिलेश कोमुसलमानों से कतईहमदर्दी नहीं है।पिछले तीन वर्षोंमें न हीअखिलेश यादव औरन ही उनकेसलाहकारों ने आजमखान को जेलसे छुड़वाने केलिए कोई ठोसकदम उठाया है।

एआईएमआईएमप्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहानने सीतापुर जेलमें बंद आजमखान को तीनपन्नों की चिट्ठीलिखकर उनके दुखऔर दर्द कोबयां किया है।उन्होंने पत्र मेंलिखा है किपिछले चौर वर्षोंमें जो जुल्मआजम खान औरउनके परिवार परहुए हैं, उसपर कभी भीअखिलेश यादव उनकेसाथ खड़े दिखाईनहीं दिए।

प्रवक्ताने पत्र मेंलिखा कि जबआप मेदांता अस्पतालमें जिंदगी औरमौत की जंगलड़ रहे थेतो पूरा देशआपकी सलामती कीदुआ कर रहाथा। आपको देखनेऔर हालचाल लेनेके लिए पहुंचरहे थे, लेकिनआजतक अखिलेश यादवने ये जरूरीनहीं समझा किवो आपको एकबार देखने याआपसे मिलने जाते।मुस्लिम समाज इसघटिया कृत्य सेबड़ा आश्चर्यचकित है।

उन्होंनेपत्र में आगेलिखा कि उत्तरप्रदेश की जनताऔर मुस्लिम समाजको अब पूरायकीन हो गयाहै कि अखिलेशयादव नहीं चाहतेहैं कि अबआप कभी जेलसे बाहर आएं।अगर इनका बसचलता तो आपऔर आपके परिवारके लोगों कीहत्या भी करवादेते, मगर इनकेबस में नहींथा।

प्रवक्तामोहम्मद फरहान ने यहभी लिखा किआपका केवल इस्तेमालकिया गया। भाजपाके नजर मेंआपको दुश्मन बनादिया, ताकि अगरकल को आपकोया आपके परिवारके लोगों कोसजा हो याआपकी जेल मेंहत्या कर दीजाए तो वेमुस्लिम समाज कोयह बता करउनसे वोट लेसकें की आजमखान को भाजपासरकार ने खत्मकर दिया। इसीलिएइन्होंने आपको जेलमें मरने केलिए छोड़ दियाऔर पलट करभी नहीं देखा।

12 views0 comments

Comments


bottom of page