लखनऊ, 4 मई 2022 : शत्रु सम्पत्तिमामले में जमानतयाचिका पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाईन हो पानेके चलते आजमखां की ईदतो इस बारभी जेल मेंही मनी, लेकिनबुधवार को एकबार फिर उनकेसमर्थकों को उनकेजेल से बाहरआने की उम्मीद बंधीहै।
शत्रु सम्पत्तिमामले में आजमकी जमानत याचिकापर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाईहोनी है। फैसलाभी आ सकताहै। हाई कोर्टमें आजम कीअर्जी पर सुनवाईपिछले साल हीपूरी हो गईथी। अदालत नेअपना फैसला रिजर्वकर दिया था, लेकिन यूपी सरकारने हाई कोर्टसे कुछ नएतथ्य पेशकरने के लिएसमय मांगा जिसकेबाद हाई कोर्टने सुनवाई केलिए 4 मई कीतारीख मुकर्रर करदी।
Comments