लखनऊ, 6 जनवरी 2022 : सांसद आजम खां जैसे हजारों लोग जेलों में बंद रहते हैं और वह 12 महीनों बंद रहते हैं, एक आदमी के जेल में बंद होने से चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ता है। चुनाव तो समय पर ही हो रहे हैं। उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए तो वह जेल में हैं। उक्त बातें सम्भल लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।
पूछे गए एक सवाल पर सपा सांसद डा. बर्क ने कहा कि अब यह तय हो गया है कि चुनाव समय पर होंगे। जब एक पत्रकार ने पूछा कि भाजपा नेता कह रहे हैं कि अगर प्रदेश में सपा की सरकार बन गई तो सपा सांसद आजम खां जेल से बाहर आ जाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि आजम खां जेल में बंद हैं, इससे चुनाव का तो कोई ताल्लुक नहीं है और इस बार प्रदेश में सपा की सरकार बन रही है। हर समय आजम खां जैसे हजारों लोग जेलों में बंद रहते हैं। एक व्यक्ति के जेल में रहने से कोई चुनाव तो टल नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा और महंगाई कम होगी।
Commentaires