google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

आजम से मिले अखिलेश, बोले- अच्छी सेहत के लिए दुआएं आप जल्द अच्छे होकर आएं


लखनऊ, 1 जून 2022 : समाजवादी पार्टी के मुखियाअखिलेश यादव नेआज दिल्‍लीके सर गंगाराम अस्‍पतालमें सपा सेनाराज चल रहेविधायक आजम खांसे मुलाकात की।इस मुलाकात कीजानकारी अखिलेश यादव नेट्वीट कर दी।अखिलेश ने मुलाकातके बाद लिखाकि अच्छी सेहतके लिए दुआएंआप जल्द अच्छेहोकर आएं!

हाल हीमें सीतापुर जेलसे बाहर आएसमाजवादी पार्टी के विधायकआजम खां इनदिनों दिल्ली केसर गंगा रामअस्पताल में भर्तीहैं। अब उनकेस्वास्थ्य में सुधारहो रहा है।तुनुक मिजाजी केलिए विख्यात समाजवादीपार्टी के संस्थापकसदस्यों में सेएक आजम खांके जेल सेनिकलने के बादअखिलेश यादव कीपहली मुलाकात थी।हालांकि, विधायक पद कीशपथ लेने केदौरान आजम खांविधानसभा में आएजरूर थे लेकिनअखिलेश की उनकीरूबरू मुलाकात नहींहुई थी। शपथलेकर वह रामपुरके लिए निकलगए थे।

लखनऊ मेंपत्रकारों से बातचीतमें सपा छोड़किसी अन्य दलमें शामिल होनेकी संभावनाओं परआजम खां नेकहा था कि 'कोई माकूल कश्तीसामने तो आए, अभी तो मेराजहाज काफी है।' सपा से नाराजगीके सवाल परआजम ने कहाकि 'मैंने कभीकिसी दूसरी कश्तीके तरफ देखातक नहीं है, सवार होना तोबहुत दूर कीबात है, ...लेकिनअब अंदाजा हुआहै कि सलामदुआ सबसे रहनीचाहिए।' विधानसभा सत्र मेंलगातार अनुपस्थित रहने केप्रश्न पर आजमने कहा 'मेरास्वास्थ्य अच्छा नहीं है।आपने अंदाजा लगायाहोगा, मुझे खड़ेहोने में भीपरेशानी हो रहीहै।

बता देंकि आजम खांपिछले दिनों सवादो साल बादजेल से छूटकरआए हैं। जेलसे निकलने केअगले दिन 21 मईको वह मुकदमेकी तारीख परकचहरी में पेशहुए थे। कचहरीमें ही उनकीहालत खराब होगई थी। चक्करआने से उनकेकदम लड़खड़ा गएथे। तब उनकेबेटे विधायक अब्दुल्लाआजम और वकीलोंने उन्हें संभाललिया था। आजमखां ने अपनेसमर्थकों से कहाथा कि उनकास्वास्थ्य ठीक नहींहै। वह अपनेइलाज के लिएकुछ दिन केलिए छुटटी चाहतेहैं।

इसके बादउनके सीने मेंदर्द और सांसलेने में दिक्कतहोने पर शनिवारकी रात सरगंगाराम अस्पताल में भर्तीकराया गया था।अस्पताल में उनकाहालचाल जानने के लिएकई बड़े नेतापहुंच रहे हैं।जम्मू कश्मीर केपूर्व मुख्यमंत्री फारूकअब्दुल्ला ने भीसोमवार को उनसेमुलाकात कर हालचालजाना था।

3 views0 comments

댓글


bottom of page