google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

आजमगढ़ पहुंचीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा

chandrapratapsingh

आजमगढ़, 28 फरवरी 2022 : यूपी विधानसभाचुनाव के अंतिमसातवें चरण मेंजिले में सियासीघमासान का दौरजारी है। इसीकड़ी में पूर्वमुख्‍यमंत्री औरबसपा सुप्रीमो मायावतीसोमवार की दोपहरआजमगढ़ में चुनावप्रचार करने पहुंचीं।लालगंज विधानसभा क्षेत्र केओघनी ग्राम सभामें आयोजित जनसभामें मंच परबसपा प्रमुख पहुंचींंतो उत्‍साहितकार्यकर्ताओं ने खूबनारेबाजी भी की।

आजमगढ़जिले में बसपाप्रमुख मायावती आजमगढ़ सेही मऊ औरबलिया जिले केभी कार्यकर्ताओं मेंजोश भर रहीहैं। वहीं बसपाकी इस रैलीको विशाल बनानेके लिए संगठनने पूर्व मेंही तैयारी कीहै। रोडवेज केसमेंदा स्थित वर्कशाप केठीक बगल स्थितविशाल मैदान कोउनके चुनावी रैलीके लिए चुनागया था। इसबाबत जिलाध्यक्ष अरविंदकुमार ने बतायाकि तीनों जिलोंसे हजारों कीसंख्या में कार्यकर्तासुबह से हीआयोजन स्‍थलकी ओर पहुंचरहे थे। बसपाप्रमुख दोपहर ढाई बजेसे शुरू जनसभाको आजमगढ़ सेसंबोधन के जरिएमंडल के 31 विधानसभाओंको साध रहीहैं।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0