वाराणसी, 26 जनवरी 2022 : गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को दिल्ली के राजपथ पर परेड में निकली भारतीय वायुसेना की झांकी में देश की महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट वाराणसी की शिवांगी सिंह ने भी भाग लिया। वह वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं। शिवांगी सिंह साल 2017 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुई थीं। वाराणसी के फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के पास सालों से उनका परिवार रह रहा है।
शिवांगी सिंह के पिता का नाम कुमारेश्वर सिंह है और माता सीमा सिंह हैं। वहीं दो भाई मयंक व शुभांशु और एक बहन हिमांशी सिंह है। इस बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर शिवांगी सिंह की तस्वीर को कोट करते हुए बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा - 'हां, आपने उन्हें दिखा दिया शिवांगी! आप हमारी राफेल रानी हो.'
Comments