बाराबंकी, 24 अप्रैल 2022 : पैसार स्थित एचडीएफसी बैंकमें नमाज औररोजा इफ्तार केवीडियो और फोटोइंटरनेट मीडिया पर वायरलहो रहे हैं।इसमें बैंककर्मियों संगअन्य लोग नमाजपढ़ रहे हैंऔर इसके बादइफ्तारी की जारही है। हालांकि, इस संबंध मेंबैंक और पुलिसके अधिकारी कुछभी कहने सेकतरा रहे हैं।उधर, प्रकरण कोलेकर बजरंग दलकार्यकर्ताओं में आक्रोशहै। प्रांत संयोजकसुनील सिंह नेसोमवार को एसपीको ज्ञापन सौंपनेऔर कार्रवाई नकिए जाने परबैंक में हनुमानचालीसा पढ़ने की चेतावनीदी है। बतादें की जागरणऐसे किसी भीवीडियो की पुष्टि नहींकरता है।
वायरल वीडियो औरफोटो में मेंनमाज पढ़ते औरइफ्तारी करते लोगदिख रहे हैं।बताया जाता हैकि बैंक काकाम समाप्त होनेके बाद वहांके प्रबंधक जहीरअब्बास आदि नेइफ्तारी का आयोजनकिया था, जिसमेंनगर के विभिन्नवर्गों के लोगशामिल हुए थे।हालांकि, इस संबंधमें पुलिस यालीड बैंक केप्रबंधक से कोईशिकायत नहीं कीगई है। सीओसिटी एके सिंहने इस संबंधमें कोई शिकायतन आने कीबात कही है।
एसडीएम बोले-कराएंगेजांच : उप जिलाधिकारीनवाबगंज सुमित यादव नेबताया कि ऐसावीडियो वायरल होने कीजानकारी मिली है।जांच कराई जाएगी।बैंकिंग नियमों का उल्लंघनपाए जाने परकार्रवाई की जाएगी।वहीं, अग्रणी बैंक (बैंक आफ इंडिया) के प्रबंधक जयप्रकाश वर्मा ने बतायाकि लोगों सेचर्चा में यहबात उनके प्रकाशमें आई है।जांच के बावतपूछे जाने परउन्होंने अपनी भूमिकाबैंक और प्रशासनके मध्य समन्वयककी बताकर इससंबंध में औरकुछ भी कहनेसे इन्कार करदिया।
उठाए जारहे सवाल : इंटरनेटपर वायरल होरही पोस्ट मेंइस आयाेजन कोलेकर प्रश्न भीकिए जा रहेहैं। पोस्ट मेंलिखा गया हैकि बैंक कीब्रांच में प्रतिदिनरोजा इफ्तार औरनमाज हो रहीहै। यह आयोजनकई वर्षों सेकिया जा रहाहै। प्रश्न कियागया है किक्या हिंदू ग्राहकोंको बैंक मेंरामायण का अखंडपाठ करने कीअनुमति मिलेगी।
Comments