भूपेंद्र सिंह ने वाराणसी आगमन पर कहा- बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने आया हूं
- chandrapratapsingh
- Sep 1, 2022
- 2 min read

वाराणसी, 1 सितंबर 2022 : भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेन्द्र सिंह पहली बार गुरुवार की रात दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं और सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधियोंने उनका बाबतपुर से लेकर सर्किट हाउस तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया।
एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने कहाकि मेरे लिए सौभाग्य की बात है की प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार बाबा की नगरी में आया हूं ।बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने काशी आया हूं। बाबा के दर्शन के बाद पार्टी की बैठक में भाग लूंगा।
एयरपोर्ट पर महापौर मृदुला जायसवाल, मंत्री रवींद्र जायसवाल, डा. दयाशंकर मिश्र दयालु, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डा. अवधेश सिंह समेत महेश चंद्र श्रीवास्तव, हंसराज विश्वकर्मा, विद्यासागर राय आदि ने स्वागत किया। सातो महुआ पर अजगरा विधायक टी राम के नेतृत्व में और हरहुआं गोकुल धाम, काजीसराय, तरना में पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। गिलटबाजार बाईपास पर कार्यकर्ताओंने ढोल नगाड़े बजाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओंमें माल्यार्पण की होड़ लगी रही।
स्वागत करने वालों में नवरतन राठी, संजय सोनकर, जगदीश त्रिपाठी, रामजी मौर्य, श्रीनिकेतन मिश्र, जेपी सिंह, बब्बू उपाध्याय, डा. जेएन सिंह रघुवंशी, श्याम नारायन सिंह, अजय मिश्र, अजय सिंह, धनंजय सरोज, संजय सिंह, शैलेश मिश्रा, अनूप जायसवाल, कमलेश मौर्य आदि शामिल रहे।
नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संगठन का जानेंगे हाल
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान संगठन का हाल जानेंगे। भाजपा प्रवक्ता नवरतन राठी ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 10 बजे बाबा विश्वनाथ एवं कालभैरव के दर्शन के लिए जाएंगे। दो बजे रोहनियां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओंके साथ बैठक करेंगे। पार्टी के सुशासन तथा केंद्र राज्य शासकीय समन्वय विभाग के संयोजक नेता दिनेश कालरा ने बताया कि लहुराबीर पर व्यापारी वर्ग उनका स्वागत करेंगे। शाम को वह रुद्राक्ष में आयोजित पुस्तक लोकार्पण में भी भाग लेंगे।
Comments