google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

गुजरात की तरफ बढ़ रहा 'बिपरजॉय', पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद


मुंबई, 13 जून 2023 : बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय 15 जून को सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। गुजरात में ही इसका सबसे ज्यादा असर होने की आशंका है। इसको लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने उच्च स्तरीय बैठक की है। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 21 और एसडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की गई हैं। हजारों लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।

कांडला पोर्ट पर कैसे हैं इंतजाम

कच्छ के कांडला पोर्ट पर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर तैयारियां की गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बोले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि चिकित्सा और स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने केंद्र और गुजरात प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी की समीक्षा के बाद यह बात कही।

चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर बनाए गए वॉर रूम

पश्चिमी रेलवे CPRO सुमित ठाकुर ने कहा कि चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर हमने वॉर रूम बनाए हैं, हम इसपर निगरानी रख रहे हैं। हमारे लगभग 2500 कार्य बल, RPF के जवान मौके पर तैनात हैं। हमने 69 ट्रेन रद व 30 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की है। वीरमगाम, राजकोट, ओखा आदि जो सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाके हैं वहां हमने माल गाड़ी को भी रद किया है।

कांडला पोर्ट का क्षेत्र कराया गया खाली

कांडला पोर्ट के अध्यक्ष एसके मेहता ने कहा कि यह कांडला पोर्ट का विस्तार है, हमने इसे पूरी तरह खाली करा दिया है। यहां 1500-2000 लोग रहते थे, हमने उन्हें गोपालपुर और गांधीधाम के शरण स्थल भेजा है। कुछ लोग अपने गांव जाना चाहते थे हमने उनके लिए बस की व्यवस्था की। कोई जनहानि नहीं हुई है।

मनसुख मांडविया पहुंचे कांडला पोर्ट

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कच्छ में चक्रवाती तूफान बिपरजोय की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांडला पोर्ट का दौरा किया।


3 views0 comments

Comentarios


bottom of page