google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

बीरभूम हिंसा: राज्यसभा में फूट-फूटकर रोईं भाजपा सांसद रूपा गांगुली


नई दिल्ली, 25 मार्च 2022 : पश्चिम बंगाल के बीरभूमहिंसा की घटनाकी गूंज शुक्रवारको संसद मेंभी सुनाई दी।बजट सत्र कीकार्यवाही के दौरानराज्यसभा में इसघटना को लेकरजोरदार हंगामा हुआ। भाजपासांसद रूपा गांगुलीने राज्यसभा मेंइस मुद्दे कोउठाया। हिंसा को लेकरउन्होंने टीएमसी पर जमकरप्रहार भी किया।चर्चा के दौरानभाजपा सांसद फफक-फफक कररोने भी लगीं।

उन्होंने कहा, 'बीरभूमहिंसा में इसबार सिर्फ 8 लोगमरे हैं। ज्यादालोगों के मरनेसे फर्क नहींपड़ता है, लेकिनबात यह हैकि लोगों कोजला कर माराजाता है। बंगालकी पुलिस परभरोसा नहीं है।' रूपा ने आगेकहा कि राज्यमें बीते 7 दिनोंमें 26 पॉलिटिकल मर्डर हुएहैं।

राष्ट्रपति शासन कीमांग

रूपा गांगुलीने पश्चिम बंगालमें राष्ट्रपति शासनकी मांग कीहै। उन्होंने कहाकि बंगाल मेंसामूहिक हत्याएं हो रहीहैं, लोग वहांसे भाग रहेहैं... राज्य अब रहनेलायक नहीं है।पश्चिम बंगाल में लोगबोल नहीं सकते।सरकार हत्यारों कोबचा रही है।कोई दूसरा राज्यनहीं है जहांसरकार चुनाव जीतनेके बाद लोगोंको मारती है।हम मनुष्य हैं।हम पत्थर दिलकी राजनीति नहींकरते।

सीबीआइ करेगी मामलेकी जांच

कलकत्ता हाईकोर्ट नेबीरभूम हिंसा की सीबीआइसे जांच करानेके आदेश दिएहैं। हाई कोर्टने मामले कास्वतः संज्ञान लेतेहुए राज्य सरकारसे मामले कीकेस डायरी वस्टेट्स रिपोर्ट तलब कियाथा। कोर्ट नेराज्य सरकार कोसीबीआइ जांच मेंपूरा सहयोग देनेका भी निर्देशदिया है। इसहिंसा में दसलोगों को जिंदाजला देने काआरोप है। हालांकिपुलिस आठ लोगोंके मारे जानेकी पुष्टि कीहै। मृतकों मेंदो बच्चे भीहैं। बीरभूम जिलेके रामपुरहाट थानाक्षेत्र के बोगटूईगांव में सोमवारकी शाम टीएमसीके एक नेताकी हत्या केबाद हिंसा भड़कगई थी।

36 views0 comments

Comments


bottom of page