google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

BJP ने मान लिया कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया


लखनऊ, 26 मई 2023 : पीएम मोदी 28 मई को नई संसद का शुभारंभ करेंगे। बता दें क‍ि पीएम मोदी के संसद भवन का शुभारंभ करने का कांग्रेस, सपा, आप सह‍ित करीब 19 दल इसका व‍िरोध कर रहे हैं। वहीं अब सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने सेंगोल की तस्‍वीर ट्वीट कर भाजपा से सवाल पूछा है।

अख‍िलेश यादव ने ट्वीट कर कहा क‍ि 'सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण (एक-हाथ से दूसरे हाथ में जाने) का प्रतीक है… लगता है भाजपा ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया है।'

इतना ही नहीं सपा नेता आजम खान के मामले में अख‍िलेश यादव ने यह भी क‍हा क‍ि भाजपा राज में झूठे मुक़दमों का सच बाहर आना शुरू हो गया है। जनता पर दबाव डालकर झूठा मुक़दमा करवानेवाले सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत दंडित करना चाहिए। इस आधार पर मा. आज़म खान साहब की विधानसभा की सदस्यता की भी तत्काल बहाली हो। कोर्ट सत्ता की संलिप्तता की जांच करे।

बता दें क‍ि कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक वादी ने कहा था क‍ि डीएम के दबाव में उसने आजम खान पर मुकदमा दर्ज कराया था।

1 view0 comments

Comments


bottom of page